राजपुर। 24 जून। बलरामपुर जिले के राजपुर-बलरामपुर मुख्य मार्ग एनएच 343 में भेड़ाघाट मोड़ के पास बीती रात ट्रक और बाइक में आमने सामने जबरदस्त टक्कर हो गई। इसके बाद ट्रक अनियंत्रित होकर पेड़ से टकराकर पलट गई। बाइक चालक, पीछे बैठे महिला व ट्रक चालक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई, ट्रक का परिचालक घायल हो गया जिसे स्थानीय अस्तपताल से उपचार के बाद मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर किया गया है। बताया जा रहा है बाईक सवार गढ़वा निवासी रतन केसरी व उसकी बड़ी मां रिश्तेदार के यहां जन्मदिन पार्टी के लिए राजपुर आ रहे थे। इसी दौरान यह घटना हुई जिसमें दोनों की मौत हो गई है।