बसंतपुर। 31 अगस्त।
बलरामपुर जिले के वाड्रफनगर वनपरिक्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत रूपपुर में जंगल में लगभग 10 से 12 एकड़ जमीन का अवैध रूप से घेराव कर ख्ेाती की जा रही थी। अवैध कब्जे की सूचना पर आज दोपहर मौके पर पहुंचे वन विभाग के अधिकारियों को देख कब्जाधारी मौके से भाग निकले जिसके बाद विभाग द्वारा वनभूमि को कब्जामुक्त कराया गया।
मिली जानकारी के अनुसार रूपपुर के ग्रामीणों द्वारा वनभूमि पर अवैध कब्जा होने की शिकायत वाड्रफनगर वन परिक्षेत्राधिकारी रामनारायण राम को फोन कर दी गयी थी। सूचना मिलते ही वन परिक्षेत्राधिकारी ने तत्काल अपने टीम को मौके के लिये रवाना किया। इधर फेंसिंग तार लगाकर खेती कर रहे कब्जाधारी वन विभाग की गाड़ी को आते देख ट्रेक्टर छोड़कर फरार हो गये। जिसके बाद वनकर्मियों द्वारा फंेसिंग तार को काटकर जमीन को मुक्त कराया गया तथा ग्रामीणों के समक्ष पंचनामा की कार्यवाही की ट्रेक्टर को अपने साथ ले जाया गया।
अतिक्रमणकारियों पर आज की गयी कार्यवाही से पूरे क्षेत्र में वन विभाग की प्रशंसा हो रही है।
Trending
- जमीन के फर्जीवाड़ा से दुखी पहाड़ी कोरवा ने की आत्महत्या, उपपंजीयक, पटवारी सहित 7 लोगों पर अपराध दर्ज
- चौथी भोज के बाद वापस लौट रहे ग्रामीणों की पिकप पलटी, 2 बच्चों की मौत, 9 घायल
- Rihand Times 22-04-2025
- सरगुजा से केशव व शचि का हुआ यूपीएससी में चयन
- एक लाख के पार पहुंचा सोने का भाव
- Rihand Times 21-04-2025
- ब्लड प्रेशर चेक कराने पहुंची आदिवासी महिला को आरएमए ने लगा दिया इंजेक्शन, महिला की मौत
- Rihand Times 19-04-2025