बलरामपुर। बलरामपुर जिले से धार्मिक यात्रा पर वृन्दावन गये 19 श्रद्धालुओं के साथ बड़ी दुर्घटना घटी है यूपी के कौशाम्बी जिले में हुए सड़क हादसे में 3 लोगों की मौके पर हर मौत हो गई जबकि 16 श्रद्धालु घायल हो गए, जिनमे 6 की हालत गंभीर बताई जा रही है जिन्हे उपचार के लिए स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस सड़क हादसे की खबर मिलते ही क्षेत्रीय विधायक व प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री रामविचार नेताम ने घायलों व मृतकों के परिजनों से घटनाक्रम की जानकारी ली और क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों की टीम को आहतों की मदद के लिए रवाना किया है।
जानकारी के अनुसार 8 अगस्त को निजी वाहन से जिले के 19 श्रद्धालु पिकप वाहन से वृन्दावन जाने के लिए रवाना हुए थे वृंदावन में घूमने और दर्शन के बाद श्रद्धालु वापस लौट रहे थे इसी बीच कौशांबी जिले के हमीरपुर एनएच 02 में सैनी कोतवाली क्षेत्र के पास आज सुबह 5.30 बजे पिकप वाहन सड़क किनारे खड़ी कंटेनर से जा टकराई। इस भीषण हादसे में 3 श्रद्धालुओं की घटना स्थल पर ही मौत हो गई जिनमें ग्राम बरदर निवासी फेकू राम साव, ग्राम सुर्रा निवासी मुनि प्रजापति व ग्राम पिपराही निवासी शिवकुमारी दुबे शामिल हैं वहीं हादसे में अन्य 16 लोग घायल हो गए जिनमें 6 की हालत गंभीर बताई जा रही है।
इस घटना की खबर जैसे ही प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री व रामानुजगंज विधायक रामविचार नेताम को मिली उन्होंने श्रद्धालुओं के परिजनों से फोन पर बात की जिसके बाद मंत्री नेताम ने हमीरपुर के स्थानीय प्रशासन से बात की और बलरामपुर के क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि धीरज सिंहदेव, बलरामपुर जनपद पंचायत के उपाध्यक्ष भानूप्रकाश दीक्षित को हमीरपुर के लिए रवाना कर दिया। बताया जा रहा है कि स्थानीय जनप्रतिनिधि मृतकों के शवों को विधिवत लेकर वापस लौट आएंगे वहीं घायलों को बेहतर उपचार के लिए उच्च सुविधा वाले अस्पतालों में भर्ती कराया जायेगा। इस हादसे हादसे पर यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने भी दुख जताया है। वहीं हादसे की खबर से बलरामपुर में शोक का माहौल है।
Trending
- Rihand Times 24-04-2025
- जमीन के फर्जीवाड़ा से दुखी पहाड़ी कोरवा ने की आत्महत्या, उपपंजीयक, पटवारी सहित 7 लोगों पर अपराध दर्ज
- चौथी भोज के बाद वापस लौट रहे ग्रामीणों की पिकप पलटी, 2 बच्चों की मौत, 9 घायल
- Rihand Times 22-04-2025
- सरगुजा से केशव व शचि का हुआ यूपीएससी में चयन
- एक लाख के पार पहुंचा सोने का भाव
- Rihand Times 21-04-2025
- ब्लड प्रेशर चेक कराने पहुंची आदिवासी महिला को आरएमए ने लगा दिया इंजेक्शन, महिला की मौत