बलरामपुर। 26 मार्च। बलरामपुर जिले के वाड्रफनगर नगरपंचायत के परिषद की बैठक में एक महत्वपूर्ण निर्णय लिया गया। परिषद ने सर्वसम्मति से वाड्रफनगर का नाम बदलकर वासुदेवनगर करने का प्रस्ताव पास किया।
भारतीय जनता पार्टी (भा.ज.पा.) संगठन के प्रमुख पदाधिकारियों की यह लंबे समय से मांग थी कि वाड्रफनगर का नाम अंग्रेजी शासनकाल के दौरान रखा गया था, जो अब गुलामी के प्रतीक के रूप में देखा जाता है। भाजपा संगठन ने कई कार्यक्रमों के माध्यम से वासुदेवनगर नामकरण की मांग को उठाया था, जिसे राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने भी समर्थन दिया। इस संबंध में भाजपा संगठन के द्वारा विभिन्न स्तरों पर आवाज उठाई गई थी।
भा.ज.पा. के वाड्रफनगर मण्डल अध्यक्ष ने भी चुनाव प्रचार के दौरान यह घोषणा की थी कि यदि निकाय चुनाव में उनकी पार्टी की सरकार बनती है, तो उनका पहला एजेंडा परिषद में वाड्रफनगर का नाम बदलकर वासुदेवनगर करने का प्रस्ताव पास कराना होगा। इसके बाद भाजपा के अध्यक्ष एवं बहुमत में जीते हुए पार्षदों ने इस मुद्दे को अहमियत दी और वाड्रफनगर का नाम बदलने का निर्णय लिया।
इसके बाद आयोजित नगरपंचायत परिषद की बैठक में वाड्रफनगर का नाम बदलने के प्रस्ताव पर चर्चा हुई और सभी पार्षदों के सहयोग से यह प्रस्ताव पास हो गया। इस निर्णय के साथ वाड्रफनगर का नाम बदलकर अब वासुदेवनगर किया जाएगा, जो क्षेत्रीय जनता के बीच एक नई पहचान बनेगा।
Trending
- जमीन के फर्जीवाड़ा से दुखी पहाड़ी कोरवा ने की आत्महत्या, उपपंजीयक, पटवारी सहित 7 लोगों पर अपराध दर्ज
- चौथी भोज के बाद वापस लौट रहे ग्रामीणों की पिकप पलटी, 2 बच्चों की मौत, 9 घायल
- Rihand Times 22-04-2025
- सरगुजा से केशव व शचि का हुआ यूपीएससी में चयन
- एक लाख के पार पहुंचा सोने का भाव
- Rihand Times 21-04-2025
- ब्लड प्रेशर चेक कराने पहुंची आदिवासी महिला को आरएमए ने लगा दिया इंजेक्शन, महिला की मौत
- Rihand Times 19-04-2025