अंबिकापुर। 05 अप्रैल। अंबिकापुर में संचालित दयानिधि अस्पताल के डॉक्टर और जिले के नर्सिंग होम एक्ट
के नोडल अधिकारी डॉ संदीप त्रिपाठी की पत्नी के नाम पर संचालित अस्पताल में ही नर्सिंग होम एक्ट का पालन नहीं होने के आरोपों के बाद जिला प्रशासन द्वारा गठित जांच टीम में बदलाव होने पर अब इस बदलाव को लेकर प्रशासन पर भी सवाल उठने लगे हैं।
विदित हो कि इस मामले में जांच के लिए पूर्व में जो सात सदस्यीय टीम बनाई गई थी उसमें से दो सदस्यों को हटाकर एक नये सदस्य को जोड़ा गया है परन्तु जिस चिकित्सक को जोड़ा गया है उक्त चिकित्सक डॉ. त्रिपाठी के मित्र बताए जा रहे हैं वहीं जिन लोगों को हटाया गया है वे नर्सिंग होम एक्ट के मामलों को जानने वाले हैं। ऐसे में अब यह आरोप लग रहे हैं कि इस जांच दल में वे ही अस्पताल की जांच करेंगे जो आरोपी के ही मित्र मंडली में शामिल हैं और उन्हें ही जांच का जिम्मा सौंपा गया है। इस घटना से डॉक्टर के रसूख का भी पता चल रहा है।
अब ऐसे में जांच शुरू होने से पहले ही जांच की रिपोर्ट का अनुमान लगने लगा है। पूर्व गठित टीम से एक अधिकारी को हटाकर के ऐसे डॉक्टर को रखा गया है जिनके ऊपर डॉ संदीप त्रिपाठी के साथ मिलकर पैसा मांगने का आरोप है ऐसे में देखना होगा की जांच कितनी निष्पक्ष होगी!
किसके दबाव में किया गया बदलाव
इस मामले की शिकायत के बाद जांच टीम भी गठित हुई तो ऐसा लगा मानो प्रशासन इस बार सख्ती दिखायेगा मगर वाह से सरकारी तंत्र। जांच टीम बनने के बाद जांच करने वाले ही बदल दिए गए और जानकारों को जांच दल से बाहर कर डॉक्टर साहब के करीबियों को स्थान दे दिया गया। अब ऐसे में प्रशासन को भी यह बताना चाहिए कि किस कारण से जांच टीम को बदला गया।
कैसे सुधरेगी व्यवस्था
सरकारी तंत्र को ठीक करने के लिए स्वास्थ्य मंत्री भले ही प्रयास कर रहे हैं पर सरगुजा जिला में अंगद के पैर की तरह जमें भ्रष्ट अधिकारियों द्वारा इन सारे प्रयासों पर पानी फेर दिया जा रहा है केवल एक के प्रयास से क्या होगा जब अधिकारी ही भ्रष्टाचार को बढ़ावा देने में लिप्त रहेंगें। व्यवस्था को सुधारने के लिए जिम्मेदारों को अपनी जमीर भी जगानी होगी ताकि सरकारी अस्पताल में जाने वाला गरीब मरीज जिला अस्पताल में ही बेहतर उपचार पा सके न कि डॉक्टरों के निजी अस्पताल में फंसकर उसका शिकार बनते रहें।
Trending
- जमीन के फर्जीवाड़ा से दुखी पहाड़ी कोरवा ने की आत्महत्या, उपपंजीयक, पटवारी सहित 7 लोगों पर अपराध दर्ज
- चौथी भोज के बाद वापस लौट रहे ग्रामीणों की पिकप पलटी, 2 बच्चों की मौत, 9 घायल
- Rihand Times 22-04-2025
- सरगुजा से केशव व शचि का हुआ यूपीएससी में चयन
- एक लाख के पार पहुंचा सोने का भाव
- Rihand Times 21-04-2025
- ब्लड प्रेशर चेक कराने पहुंची आदिवासी महिला को आरएमए ने लगा दिया इंजेक्शन, महिला की मौत
- Rihand Times 19-04-2025