अंबिकापुर। 22 मई 2024। मेडिकल कॉलेज अस्पताल में बुधवार की सुबह सर्जिकल वार्ड के बाहर दीवार में लगे विद्युत केबल में शॉट सर्किट के कारण धमाका हो गया और चिंगारियां निकलने लगीं। इससे सर्जिकल वार्ड के तीनों यूनिट में धुआं भर जाने से मरीजों, उनके परिजन व स्टाफ नर्सों के बीच हडकंप मच गया। स्टाफ नर्स व ड्यूटी पर तैनात गार्ड की सूझ-बूझ से तत्काल अग्निशमन सिलेंडर से आग बुझाई गई। धुएं के कारण मरीजों को सांस लेने में दिक्कत होने लगी तो स्टाफ नर्सों ने तत्परता से सभी को दूसरे वार्ड में शिफ्ट कराया। इससे एक बड़ा हादसा टल गया। वहीं इस घटना में मेडिकल कॉलेज अस्पताल प्रबंधन व सीजीएमएससी की लापरवाही सामने आई है। यहां शॉर्ट सर्किट की यह तीसरी घटना है। स्टाफ नर्स द्वारा प्रबंधन को कई बार अवगत कराया जा चुका था लेकिन ध्यान नहीं दिया गया।
विदित हो कि मेडिकल कॉलेज अस्पताल के चारों तरफ विद्युत तार अव्यवस्थित रूप से लटके हुए हैं। इस कारण अस्पताल के भीतर कई बार शार्ट-सर्किट की घटना सामने आ चुकी है। इसके बाद भी प्रबंधन विद्युत तार को व्यवस्थित कराने के प्रति गंभीर नहीं हुआ और इससे अंततः एक घटना होते-होते टल गई।
आज सुबह 11.30 बजे के करीब मेडिकल कॉलेज अस्पताल के सर्जिकल वार्ड के बाहर दीवार पर लगे विद्युत केबल में शार्ट-सर्किट होने से 3-4 बार जोरदार धमाका हुआ और लाइट गुल हो गई। इस दौरान अस्पताल परिसर में अफरा तफरी मच गई। सर्जिकल वार्ड के मरीजों के बीच हडकंप मच गया। ड्यूटी कर रहे तीन स्टाफ नर्स, 2 चतुर्थ कर्मचारी व गार्ड द्वारा तत्काल अग्निशामक गैस से शार्ट-सर्किट में लगी आग को बुझाया गया।
इस दौरान सर्जिकल वार्ड के तीनों यूनिट में धुआं भर गया। इससे मरीजों को परेशानी होने लगी जिसके बाद स्टाफ नर्स व कर्मचारियों की मदद से तीनों यूनिट के मरीजों को तत्काल स्ट्रेचर व व्हीलचेयर से दूसरे वार्ड में शिफ्ट किया गया।
वार्ड में भर्ती थे 40 मरीज
मेडिकल कॉलेज अस्पताल में पुरूष सर्जिकल वार्ड के 3 यूनिट हैं। सभी में 40 से ज्यादा मरीज भर्ती थे। शार्ट सर्किट होने के कारण एक वार्ड में ज्यादा धुआं भर गया था जिससे मरीजों के स्वास्थ्य को देखते हुए उन्हें तत्काल दूसरे वार्ड में सुरक्षित शिफ्ट करा दिया गया है।
Trending
- Rihand Times 24-04-2025
- जमीन के फर्जीवाड़ा से दुखी पहाड़ी कोरवा ने की आत्महत्या, उपपंजीयक, पटवारी सहित 7 लोगों पर अपराध दर्ज
- चौथी भोज के बाद वापस लौट रहे ग्रामीणों की पिकप पलटी, 2 बच्चों की मौत, 9 घायल
- Rihand Times 22-04-2025
- सरगुजा से केशव व शचि का हुआ यूपीएससी में चयन
- एक लाख के पार पहुंचा सोने का भाव
- Rihand Times 21-04-2025
- ब्लड प्रेशर चेक कराने पहुंची आदिवासी महिला को आरएमए ने लगा दिया इंजेक्शन, महिला की मौत