अम्बिकापुर। 02 दिसम्बर। बांग्लादेश में हिंदुओं के नरसंहार व अत्यचार तथा हिन्दू मंदिरो में तोड़ फोड़ के विरोध में सनातन रक्षा मंच के तत्वाधान में हुए सर्व समाज की बैठक में निर्णय लिया गया कि इन हमलों के विरोध में 3 दिसम्बर मंगलवार को दोपहर 2 बजे से 4 बजे तक शहर के गांधी चौक में धरना प्रदर्शन किया जाएगा।
रविवार को हुए बैठक में महेंद्र सिंह टूटेजा सिख समाज, अनिल सिन्हा कायस्थ समाज,कौशलेंद्र मिश्रा ब्राम्हण समाज, इंजीनियर गोविंद गायत्री परिवार, उमेश जायसवाल रमेश जायसवाल, देवनारायण यादव यादव समाज, परशुराम सोनी स्वर्णकार समाज, डॉ. योगेंद्र गहरवार, संजय अग्रवाल शुभभ अग्रवाल अग्रवाल समाज, डॉ रवि शंकर पैकरा, भगवान दास बंसल, अजय इंगोले एवं सनातन रक्षा मंच के सयोजक बंसी धार उरांव उपस्थित थे।