अम्बिकापुर। 15 अप्रैल।
कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में सुशासन तिहार के अंतर्गत जिले में 8 से 11 अप्रैल तक प्राप्त आवेदनों की समीक्षा करते हुए कलेक्टर विलास भोस्कर ने आज अधिकारियों की बैठक ली। उन्होंने सभी विकासखंडों एवं नगरीय निकायों में प्राप्त आवेदनों की शत-प्रतिशत ऑनलाइन प्रविष्टि सुनिश्चित कर त्वरित निराकरण प्रक्रिया प्रारंभ करने के निर्देश दिए।
गौरतलब है कि सुशासन तिहार के तहत अब तक जिले में 1,40,904 आवेदन प्राप्त हुए हैं, जिनमें से 1,38,635 मांग, 2,258 शिकायत, एवं 11 अन्य आवेदन प्राप्त हुए हैं। कलेक्टर ने सभी विभागों को प्राप्त आवेदनों का शीघ्र निराकरण हेतु निर्देशित किया है। इसी क्रम में नगरीय निकाय क्षेत्र के अम्बिकापुर से मांग के 6777 और शिकायत के 921 कुल 7698 आवेदन प्राप्त हुए, सीतापुर से मांग के 776 और शिकायत के 75 कुल 851 आवेदन प्राप्त हुए, इसी प्रकार लखनपुर से मांग के 207 और शिकायत के 04 कुल 211 आवेदन प्राप्त हुए हैं।
अपने ही देश में बन गए रिफ्यूजी, हमारा सब कुछ जल गया, मुर्शिदाबाद हिंसा में प्रभावित लोगों का दर्द
जिस हॉस्पिटल से बच्चा चोरी हो, उसका लाइसेंस निलंबित हो: सुप्रीम कोर्ट
कलेक्टर ने कहा कि सुशासन तिहार के तहत प्राप्त प्रत्येक आवेदनों का गंभीरता से समय-सीमा में निराकरण करने के निर्देश देते हुए लापरवाही बरतने वाले अधिकारी एवं कर्मचारियों पर कार्यवाही करने की भी बात कही।
कलेक्टर ने सीतापुर एवं लखनपुर नगरीय निकायों में आवेदन प्रविष्टि की धीमी गति पर नाराजगी जताते हुए संबंधित सीएमओ को तत्काल प्रविष्टि पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि 12 अप्रैल से 4 मई के मध्य इन सभी आवेदनों का निराकरण किया जाएगा, जिसके उपरांत 5 मई से 31 मई तक जिलेभर के विभिन्न स्थानों पर सुशासन शिविरों का आयोजन किया जाएगा।
कलेक्टर ने सुशासन शिविर स्थलों का चिन्हांकित कर टीवी स्क्रीन, बैठने की पर्याप्त व्यवस्था, एवं पेयजल सुविधा सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। साथ ही शिविर अवधि दौरान सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों के अवकाश पर प्रतिबंध लगा दिया गया है।
इस बैठक के दौरान जिला पंचायत सीईओ विनय कुमार अग्रवाल, अपर कलेक्टर सुनील नायक, अमृतलाल ध्रुव, राम सिंह ठाकुर, नगर निगम आयुक्त डी.एन. कश्यप, सभी एसडीएम, एवं संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।