अम्बिकापुर। 16 फरवरी। शहर में इन दिनों कुछ नौसिखिए नाबालिग गुण्डों ने आतंक मचा रखा है इनके एक सरगना और साथियों द्वारा मिलकर एक दूसरे वर्ग के लोगों से जमकर मारपीट की जा रही है तथा उस मारपीट का वीडियो बनाकर बेखौफ ढंग से सोशल मीडिया में डाला जा रहा है इस मामले में अब तक पुलिस द्वारा कोई कार्यवाही नहीं होने से मामले को लेकर धार्मिक उन्माद फैलने की भी आशंका बढ़ रही है।
बताया जा रहा है कि पर्राडांड व रसूलपुर क्षेत्र के कुछ नौसिखिए नाबालिगों द्वारा इन दिनों गैंग बनाकर मायापुर व घुटरापारा में दूसरे धर्म के किशारों से अमानुषिक तरीके से मारपीट की जा रही है आरोपियों द्वारा अपने हम उम्र किशोरों को पीटने के दौरान उनका वीडियो भी बनाया जा रहा है तथा उसे इंस्टाग्राम नामक सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर अपलोड भी किया जा रहा है।
इस वीडियो में आरोपियों द्वारा मारपीट करने के साथ ही जमकर गाली-गलौच भी की जा रही है तथा दूसरे वर्ग के लोगों को भड़काने के लिए आपत्तिजनक बातें भी कही जा रही है जिसे लेकर क्षेत्र में तनाव बढ़ता जा रहा है आश्चर्य है कि इन नाबालिगों में पुलिस या प्रशासन का कोई खौफ ही नहीं है अपने नाबालिग होने का पूरा फायदा उठाते हुए इन किशोरों द्वारा दूसरे वर्ग के लोगों को चैलेंज भी किया जा रहा है ऐसे में किसी भी दिन स्थिति बिगड़ सकती है।
इस मामले की शिकायत पुलिस तक पहुंच गई है तथा पुलिस द्वारा इन नाबालिगों के विरूद्ध कार्यवाही की भी तैयारी की जा रही है परन्तु जिस प्रकार से किशोरों में पुलिस व प्रशासन का भय समाप्त हो रहा है वह प्रशासन व पुलिस महकमें के लिए चिंता का विषय अवश्य है। बताया जा रहा है कि पुलिस द्वारा एक नाबालिग को पकड़ा गया है परन्तु इसकी पुष्टि नहीं हो पाई है।
Trending
- Rihand Times 24-04-2025
- जमीन के फर्जीवाड़ा से दुखी पहाड़ी कोरवा ने की आत्महत्या, उपपंजीयक, पटवारी सहित 7 लोगों पर अपराध दर्ज
- चौथी भोज के बाद वापस लौट रहे ग्रामीणों की पिकप पलटी, 2 बच्चों की मौत, 9 घायल
- Rihand Times 22-04-2025
- सरगुजा से केशव व शचि का हुआ यूपीएससी में चयन
- एक लाख के पार पहुंचा सोने का भाव
- Rihand Times 21-04-2025
- ब्लड प्रेशर चेक कराने पहुंची आदिवासी महिला को आरएमए ने लगा दिया इंजेक्शन, महिला की मौत