अम्बिकापुर। 20 जनवरी। नगर के महामाया पहाड़ के वन भूमि पर हुए अवैध कब्जे को जमींदोज करने की कार्यवाही आज सुबह से ही प्रारंभ कर दी गई है। दो दिन पूर्व ही अतिक्रमणकारियों को अंतिम नोटिस देने के बाद आज अंततः वन विभाग द्वारा प्रशासन, निगम तथा पुलिस बल को साथ लेकर कार्यवाही प्रारंभ की गई।
विदित हो कि महामाया पहाड़ पर 60 अवैध कब्जेधारियों को वन विभाग द्वारा अंतिम नोटिस दिया गया था परन्तु हर बार नोटिस के बाद राजनैतिक दबाव के कारण कार्यवाही नहीं हो पाती थी इस कारण इस बार भी यहां के लोग कार्यवाही ना होने को लेकर लगभग निश्चिंत थे परन्तु आज सुबह-सुबह वन विभाग की टीम तीन जिलों सरगुजा, बलरामपुर व सूरजपुर की पुलिस फोर्स, निगम के अतिक्रमण विरोधी दस्ते व प्रशासनिक अधिकारियों की टीम को साथ लेकर कार्यवाही के लिए पहुंची और अतिक्रमणकारियों को घरों से सामान हटाने के लिए कुछ समय की मोहलत देने के बाद अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही प्रारंभ कर दी गई।
इस दौरान काफी विरोध भी हुआ जिसके कारण पुलिस को हल्का बल प्रयोग भी करना पड़ा। भारी संख्या में मौजुद पुलिस बल के कारण अंततः विरोध शांत हो गया और फिर एक सिरे से अवैध अतिक्रमण को हटाना शुरू किया गया।
वन विभाग की कार्यवाही की सूचना पर कांग्रेस नेता भी वहां पहुंचे थे जिन्होंने लोगों को और मोहलत देने की बातें कही तथा कार्यवाही पर विरोध भी जताया।
देखें वीडियो….
Trending
- जमीन के फर्जीवाड़ा से दुखी पहाड़ी कोरवा ने की आत्महत्या, उपपंजीयक, पटवारी सहित 7 लोगों पर अपराध दर्ज
- चौथी भोज के बाद वापस लौट रहे ग्रामीणों की पिकप पलटी, 2 बच्चों की मौत, 9 घायल
- Rihand Times 22-04-2025
- सरगुजा से केशव व शचि का हुआ यूपीएससी में चयन
- एक लाख के पार पहुंचा सोने का भाव
- Rihand Times 21-04-2025
- ब्लड प्रेशर चेक कराने पहुंची आदिवासी महिला को आरएमए ने लगा दिया इंजेक्शन, महिला की मौत
- Rihand Times 19-04-2025