अम्बिकापुर। 14 मार्च। मजदूरी का काम करने के बाद कार से वापस अपने घर जा रहे दो मजदूरों को रास्ते में रूकवाकर दो युवकों द्वारा जबरन कार में बैठकर स्वयं को कोतवाली टीआई बताते हुए मारपीट करने का मामला सामने आया है पुलिस ने मामले में अपराध दर्ज कर लिया है।
जानकारी के अनुसार मूल रूप से बलरामपुर जिले के त्रिकुंडा थाना अंतर्गत ग्राम कलंगी का रहने वाला 33 वर्षीय संजीवन कुम्हरिया आ0 फुलसाय कुम्हरिया वर्तमान में गांधीनगर में बंधन इन होटल के सामने किराये के रूम में रहकर बसंत टाकिज के पास स्थित एक दुकान में मजदूरी का काम करता है मंगलवार की रात को संजीवन अपने साथी सतन सिंह के साथ अपने स्वीफ्ट कार क्रमांक सीजी 15 बी 0656 से काम खत्म कर अपने किराये के घर की ओर जा रहा था।
उसी समय कलाकेन्द्र मैदान के सामने रोड में 2 अज्ञात व्यक्तियों के द्वारा उसके कार के आगे अपना मोटर सायकल खडा कर दिये जिसपर कार चला रहे संजीवन ने कार को रोक दिया। इस पर दोनों व्यक्ति जबरन गाडी में बैठ गये और कोतवाली थाना चलने की बात कहते हुए खुद को कोतवाली का टीआई बताते हुए कार सवार दोनों युवकों से गाली-गलौच करते हुए दोनो से मारपीट करने लगे। आसपास लोगों की भीड़ जुटने पर दोनों आरोपी वहां से भाग निकले। जिसके बाद मजदूरों ने दूसरे दिन कोतवाली पहुंचकर मामले की शिकायत की जिसपर पुलिस ने आधा दर्जन धाराओं के तहत मामले में अपराध दर्ज कर लिया है।
Trending
- जमीन के फर्जीवाड़ा से दुखी पहाड़ी कोरवा ने की आत्महत्या, उपपंजीयक, पटवारी सहित 7 लोगों पर अपराध दर्ज
- चौथी भोज के बाद वापस लौट रहे ग्रामीणों की पिकप पलटी, 2 बच्चों की मौत, 9 घायल
- Rihand Times 22-04-2025
- सरगुजा से केशव व शचि का हुआ यूपीएससी में चयन
- एक लाख के पार पहुंचा सोने का भाव
- Rihand Times 21-04-2025
- ब्लड प्रेशर चेक कराने पहुंची आदिवासी महिला को आरएमए ने लगा दिया इंजेक्शन, महिला की मौत
- Rihand Times 19-04-2025