अम्बिकापुर। 09 जुलाई। इसी वर्ष के अंतिम माह में होने वाले नगरीय निकाय चुनाव के लिए तैयारियां तेज कर दी गई हैं इसी के तहत अम्बिकापुर नगर निगम के 48 वार्डों का एक बार फिर से परिसीमन किया गया है
विदित हो कि दिसम्बर माह में नगरीय निकाय चुनाव होना लगभग तय है इसी के लिए प्रक्रियाएं तेज हो गई हैं प्रदेश में सरकार बदलने के बाद यह तो तय माना जा रहा था कि नगर निगम के वार्डों को एक बार फिर से परिसीमन होगा। इस बार भी नगर निगम अम्बिकापुर में वार्डों की संख्या नहीं बढ़ायी गई है क्योंकि कोई भी नया क्षेत्र निकाय में शामिल नहीं किया गया है परन्तु पिछली बार प्रदेश में कांग्रेस सरकार के आने के बाद हुए परिसीमन में नगर निगम के वार्ड क्रमांक 17 इंदिरा गांधी वार्ड को केदारपुर से विलोपित करके उसे दर्रीपारा क्षेत्र में एक वार्ड को काट कर उसमें ही इंदिरा गांधी वार्ड बना दिया गया था जिससे पुराने इंदिरा गांधी वार्ड के वोटर काफी नाराज थे।
पांच साल बाद फिर से प्रदेश में भाजपा की सरकार बनने के बाद परिसीमन की प्रक्रिया हुई और प्रारंभिक प्रकाशन में इंदिरा गांधी वार्ड को एक बार फिर से केदारपुर में उन्ही क्षेत्रों को जोड़कर बना दिया गया जो पूर्व में था। इस परिसीमन में अन्य कई वार्डों की सीमाओं को भी बदला गया है जिसकी विस्तृत जानकारी नगर निगम में उपलब्ध कराई गई है जिसे कोई भी व्यक्ति जाकर देख सकता है।
उक्त प्रारंभिक प्रकाशन के बाद 15 जुलाई तक उसपर निकाय क्षेत्र के लोग आपत्ति या सुझाव कलेक्टर कार्यालय में लिखित में दे सकते हैं उसपर अमल करना या ना करना प्रशासन के हाथ में होगा परन्तु परिसीमन की प्रक्रिया को देखते हुए निगम की राजनीति में अभी से उबाल आना प्रारंभ हो गया है।
2011 के जनसंख्या को ही माना गया है आधार
परिसीमन के लिए वर्ष 2011 की जनसंख्या को ही आधार माना गया है जिसके आधार पर दो बार निगम में चुनाव हो चुका है परन्तु 2021 में होने वाली जनगणना का कार्य कोरोना के कारण नहीं हो पाया जिसके कारण अभी भी 2011 के जनगणना को ही आधार मानना मजबूरी है। नियमों के कारण पुराने आंकड़ो पर ही काम करते हुए 48 वार्डों के लिए औसतन 2612 लोगों की जनसंख्या को आधार बनाते हुए इस बार भी वार्ड का परिसीमन किया गया है। परिसीमन के लिए आपत्ति व सुझाव की प्रक्रिया पूरी होने के बाद वार्डों के आरक्षण की प्रक्रिया प्रारंभ होगी, जिसके लिए 2011 की जनगणना के आधार पर ही वार्डों का आरक्षण होगा।
Trending
- Rihand Times 24-04-2025
- जमीन के फर्जीवाड़ा से दुखी पहाड़ी कोरवा ने की आत्महत्या, उपपंजीयक, पटवारी सहित 7 लोगों पर अपराध दर्ज
- चौथी भोज के बाद वापस लौट रहे ग्रामीणों की पिकप पलटी, 2 बच्चों की मौत, 9 घायल
- Rihand Times 22-04-2025
- सरगुजा से केशव व शचि का हुआ यूपीएससी में चयन
- एक लाख के पार पहुंचा सोने का भाव
- Rihand Times 21-04-2025
- ब्लड प्रेशर चेक कराने पहुंची आदिवासी महिला को आरएमए ने लगा दिया इंजेक्शन, महिला की मौत