अंबिकापुर। 01 मार्च।
बलरामपुर-रामानुजगंज जिले में नशे में धुत्त ग्रामीण ने पत्नी से विवाद के बाद न सिर्फ स्वयं जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया, बल्कि तीन साल के मासूम बेटे के मुह में भी जहर डाल दिया। मासूम की इलाज के दौरान मौत हो गई वहीं पिता की स्थिति गंभीर बनी हुई है।
जानकारी के मुताबिक बलरामपुर जिला के पीपरसोत, बरकिमापारा निवासी सहन राम चेरवा बीते 28 फरवरी को शाम लगभग पांच बजे गांव से शराब के नशे में धुत्त होकर घर आया और एक साल की बच्ची को गोद में लेकर बैठी पत्नी से विवाद करते हुए डंडा लेकर उसे मारने के लिए दौड़ा। पति की हरकत को देखकर उसकी पत्नी सोहरी मासूम बच्ची को गोद में लिए भागते पड़ोसी सुनंदा के यहां चले गई। इस दौरान उसका तीन वर्ष का पुत्र सुशील उर्फ अंशु चेरवा घर में ही था। इसी बीच रिश्ते में बहन भुनिया बाई ने सोहरी को बताया कि उसका पति जहर खा लिया है और बच्चे सुशील के मुंह में भी जबरन जहर डाल दिया है। जहर सेवन से बच्चे की तबियत अत्यधिक बिगड़ गई थी और वह उल्टी कर रहा था। शोर सुनकर गांव के लोग एकत्र हुए और दोनों को बलरामपुर जिला अस्पताल लेकर पहुंचे। यहां से इलाज के बाद बच्चे व उसके पिता को 29 फरवरी को रेफर करने पर मेडिकल कॉलेज अस्पताल अंबिकापुर लाया गया। यहां गहन चिकित्सा इकाई में इन्हें भर्ती कर लिया गया था। इलाज के दौरान शाम लगभग साढ़े सात बजे मासूम बच्चे की मौत हो गई। मामले में पुलिस ने फिलहाल मर्ग कायम कर स्वजन का बयान लिया है।
Trending
- Rihand Times 24-04-2025
- जमीन के फर्जीवाड़ा से दुखी पहाड़ी कोरवा ने की आत्महत्या, उपपंजीयक, पटवारी सहित 7 लोगों पर अपराध दर्ज
- चौथी भोज के बाद वापस लौट रहे ग्रामीणों की पिकप पलटी, 2 बच्चों की मौत, 9 घायल
- Rihand Times 22-04-2025
- सरगुजा से केशव व शचि का हुआ यूपीएससी में चयन
- एक लाख के पार पहुंचा सोने का भाव
- Rihand Times 21-04-2025
- ब्लड प्रेशर चेक कराने पहुंची आदिवासी महिला को आरएमए ने लगा दिया इंजेक्शन, महिला की मौत