अम्बिकापुर। 22 फरवरी।
नगर निगम की आज हुई सामान्य सभा की बैठक में सत्ता पक्ष व विपक्ष के बीच जहां कुछ मुद्दों पर सर्वसम्मिति दिखी वहीं विपक्षी पार्षदों ने विकास कार्यों के मामले में सत्तापक्ष पर भेदभाव करने का गंभीर आरोप लगा दिया तथा निगम के सामान्य सभा की बैठक के औचित्य पर भी सवाल उठाते हुए विपक्षी पार्षदों ने बैठक में होने वाले निर्णयों का पालन ही नहीं होने की बात कही जिसपर सत्ता पक्ष ने मामले को गंभीरता से लेते हुए दोषी अधिकारियों पर कार्यवाही की बात कही।
स्वच्छता सर्वेक्षण में निगम के एक से 23वें पायदान पर पहुंचने का मुद्दा भी उठा और इसके लिए भी सत्ता पक्ष को विपक्ष ने घेरा तथा सड़क पर कचरा फेंकने और यूजर चार्ज की राशि का भुगतान नहीं करने वालों पर कार्यवाही करने के बजाए वोट बैंक की राजनीति करने का आरोप भाजपा पार्षद मधूसूदन शुक्ला ने उठाया जिसपर महापौर ने इस मामले में कार्यवाही करने का निर्देश स्वच्छता अधिकारी को दिया। विपक्षी पार्षदों ने एक स्वर में कहा कि सामान्य सभा की बैठक मात्र हंसी ठिठोली का केन्द्र बनकर रह गया है यहां लिये जाने वाले निर्णय धरातल पर दिखाई ही नहीं देते हैं जिससे बैठक के औचित्य पर ही विपक्ष ने सवाल उठा दिया। विपक्ष ने सत्तापक्ष के 9 साल के कार्यकाल पर भी सवाल उठाते हुए इस दौरान एक भी ऐसी उपलब्धि नहीं होने की बात कही जिसे की सत्तापक्ष गिना सके।
पार्षदों को मानदेय नहीं मिलने का भी उठा मामला
आज की बैठक में पिछले 11 माह से पार्षदों को भी मानदेय नहीं मिलने का मामला उठा जिसपर महापौर ने इसपर निगम आयुक्त व लेखाधिकारी को आवश्यक कार्यवाही करने के लिए कहा जिससे दो माह से वेतन से वंचित कर्मचारियों के साथ ही पार्षदों को भी मानदेय मिल सके।
Trending
- Rihand Times 24-04-2025
- जमीन के फर्जीवाड़ा से दुखी पहाड़ी कोरवा ने की आत्महत्या, उपपंजीयक, पटवारी सहित 7 लोगों पर अपराध दर्ज
- चौथी भोज के बाद वापस लौट रहे ग्रामीणों की पिकप पलटी, 2 बच्चों की मौत, 9 घायल
- Rihand Times 22-04-2025
- सरगुजा से केशव व शचि का हुआ यूपीएससी में चयन
- एक लाख के पार पहुंचा सोने का भाव
- Rihand Times 21-04-2025
- ब्लड प्रेशर चेक कराने पहुंची आदिवासी महिला को आरएमए ने लगा दिया इंजेक्शन, महिला की मौत