लखनपुर। 30 मार्च।
लखनपुर थाना क्षेत्र के ग्राम गणेशपुर में एक युवक की फांसी पर लटकती लाश मिलने से गांव में सनसनी फैल गयी। बताया जा रहा है कि युवक शादी के लिये लड़की देखने आया था, घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार शनिवार सुबह गांव के लोग टहलते हुए गांव में बने स्कूल की ओर गये तो वहां एक युवक को बबूल पेड़ पर एक युवक गमछे का फंदा बनाकर लटका हुआ था। ग्रामीणों द्वारा इसकी सूचना गांव के चौकीदार को दी गयी जिसके बाद चौकीदार ने थाने पहुंचकर पुलिस को इसकी जानकरी दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू की तो पता चला कि मृतक संजय राजवाड़े आ. भजनलाल राजवाड़े 27 वर्ष दरिमा थाना अंतर्गत ग्राम कंठी का रहने वाला था, दो दिन पहले वह गणेशपुर में लड़की देखने के लिये आया हुआ था जहां अज्ञात कारण से उसने फांसी लगाकार जान दे दी।
घटनास्थल के पास से युवक की बाईक भी मिली है। पुलिस द्वारा शव को अपने कब्जे में लेकर उसे पीएम हेतु भेज दिया गया है। पुलिस ने मार्ग कायम कर मामले की जांच शुरू कर दी है।