अम्बिकापुर। 07 फरवरी। शहर के एक निजी स्कूल में कक्षा छठवीं में पढ़ने वाली 12 वर्षीय छात्रा द्वारा शिक्षिका के प्रताड़ना से दुखी होकर आत्महत्या करने का मामला सामने आया है इस घटना के बाद शहर में स्कूल प्रबंधन व शिक्षिका के विरूद्ध कार्यवाही की मांग उठने लगी है।
जानकारी के अनुसार दर्रीपारा निवासी अर्चिशा सिन्हा नामक छात्रा पढ़ने में काफी अच्छी थी तथा कक्षा की टापर भी रह चुकी है आरोप है कि नगर के कार्मेल स्कूल में कक्षा छठवीं में पढ़ने वाली उक्त छात्रा को उसके कक्षा में पढ़ाने वाली एक शिक्षिका द्वारा पिछले कुछ दिनों से प्रताड़ित किया जा रहा था आरोप है कि उक्त शिक्षिका ने बालिका को अन्य बच्चों के सामने किसी बात को लेकर अपमानित भी किया था जिससे बालिका काफी दुखी थी कल रात को बच्ची द्वारा अपने स्कूल के सहपाठियो के व्हाटसअप ग्रुप में इसकी जानकारी देते हुए आत्महत्या करने की बात लिखी गई और रात 11 बजे के करीब छात्रा ने पंखे से लटक कर अपनी जान दे दी। वहीं छात्रा द्वारा सुसाईड नोट भी लिखने की बातें कही जा रही है। आज सुबह इस घटना की जानकारी जब अन्य अभिभावकों को हुई तो अभिभावकों में घटना को लेकर स्कूल प्रबंधन व शिक्षिका के प्रति रोष जताया।
अभिभावक संघ द्वारा आज इस घटना को लेकर स्कूल प्रबंधन व शिक्षिका पर कार्यवाही की मांग करते हुए विरोध प्रदर्शन करने की तैयारी की जा रही है।
Trending
- Rihand Times 24-04-2025
- जमीन के फर्जीवाड़ा से दुखी पहाड़ी कोरवा ने की आत्महत्या, उपपंजीयक, पटवारी सहित 7 लोगों पर अपराध दर्ज
- चौथी भोज के बाद वापस लौट रहे ग्रामीणों की पिकप पलटी, 2 बच्चों की मौत, 9 घायल
- Rihand Times 22-04-2025
- सरगुजा से केशव व शचि का हुआ यूपीएससी में चयन
- एक लाख के पार पहुंचा सोने का भाव
- Rihand Times 21-04-2025
- ब्लड प्रेशर चेक कराने पहुंची आदिवासी महिला को आरएमए ने लगा दिया इंजेक्शन, महिला की मौत