सूरजपुर। 23 फरवरी। शुक्रवार को कुछ ही घण्टो में एक व्यापारी की चालाकी पुलिस के सामने बेनकाब हो गई और जब पूरा माजरा सामने आ गया तो व्यापारी को शर्मसार होना पड़ा।
शुक्रवार की सुबह सुबह केतका रोड निवासी नरेश अग्रवाल नामक व्यवसायी कोतवाली पहुँचकर पुलिस के सामने यह कह कर रोने लगा कि उसका सब कुछ लुट गया। व्यापारी ने पुलिस को बताया कि कल रात को एक महिला व एक युवक द्वारा चाकू की नोंक पर उससे सोने-चांदी के जेवरात समेत 15 लाख रुपये लूट लिए गए थे। व्यवसायी के बताए अनुसार कल देर रात को उसके घर के सामने महिला व पुरुष झगड़ रहे जिसकी आवाज सुन कर वह निकला और समझाने की कोशिश की इसी बीच युवक उसके घर में घुस गया और वारदात को अंजाम दे दिया।
घटना सुनकर तत्काल आला अफसरों को जानकारी देकर पुलिस टीम ने व्यापारी के घर पहुँच कर जांच पड़ताल शुरू की। पुलिस की टीम द्वारा सीसीटीवी को भी खंगाला जाने लगा परन्तु पुलिस को कहीं भी ऐसा कोई निशान व सुराग नहीं मिला जिससे लगे कि घटना हुई है। लूट की बात स्थानीय लोगों के गले भी नहीं उतर रही थी। लोगों को भी विश्वास नहीं हो रहा था कि ऐसा कुछ हुआ होगा..?
मामला संदेहास्पद लगने पर कोतवाली पुलिस द्वारा थाने में शिकायत लेकर आए व्यापारी व उसके पुत्र को थाने में बैठाकर घटना के सम्बंध में पूछताछ करते हुए व्यापारी द्वारा बताए जा रहे घटना की कड़ियों को जोड़ते हुए जांच में कहीं भी ऐसी चीज नहीं मिलने की बात कही जिससे कि घटना होना प्रमाणित हो। अंततः पुलिस की कड़ी होती जा रही पूछताछ के बीच पुत्र टूट गया और बताया कि ऐसा कुछ नही हुआ है बल्कि कर्ज से बचने के लिए यह षडयंत्र किया गया था। बाद में पिता ने भी इसकी पुष्टि की तब जाकर मामले का पटाक्षेप हुआ और पुलिस ने भी राहत की सांस ली।
सूत्रों के अनुसार व्यापारी कर्ज में डूबा हुआ है जिसके कारण उसने अपने घर के गहने आदि बेच डाले है। कर्जदारों से छुटकारा पाने के लिए व्यापारी द्वारा इस तरह का कुचक्र रचकर खुद को पीड़ित बनाने का प्रयास किया गया था परन्तु पुलिस की जांच में सब भंडाफोड़ हो गया। वहीं अपनी करनी से अब व्यापारी को भी शर्मिंदा होना पड़ रहा है।