बलरामपुर। 20 सितंबर।
कल सुबह रायगढ़ स्थित एक्सिस बैंक में हुई बैंक डकैती के बाद प्रदेश भर में की गई नाकाबंदी का परिणाम देर रात सामने आया और बैंक में डकैती कर झारखंड भगाने का प्रयास कर रहे 5 आरोपियों को रामानुजगंज में जांच के दौरान पुलिस टीम ने पकड़ने में सफलता प्राप्त कर ली। बताया जा रहा है कि इस दौरान स्वयं पुलिस अधीक्षक भी रामानुजगंज बॉर्डर पर मौजूद थे।
विदित हो कि रायगढ़ के एक्सिस बैंक से 7 करोड रुपए और 4 किलो सोना लूटकर आधा दर्जन नकाबपोश डकैतों द्वारा बैंक मैनेजर को चाकू मार कर घायल भी कर दिया गया था सुबह 9:00 बजे के करीब हुई इस घटना के बाद रायगढ़ समेत पूरे प्रदेश में हड़कंप मच गया था पुलिस द्वारा पूरे राज्य में नाकाबंदी कर जांच की जा रही थी कल देर रात भी पुलिस की जांच बॉर्डर पर चल रही थी इस दौरान बलरामपुर एसपी सहित अन्य अधिकारी भी रामानुजगंज बॉर्डर पर मौजूद थे।
इसी बीच एक ट्रक और क्रेटा कार में सवार होकर सभी डकैत, डकैती का माल लेकर झारखंड भगाने का प्रयास करने के दौरान पुलिस की पकड़ में आ गए। पकड़े गए आरोपियों के बारे में बलरामपुर पुलिस कुछ भी बताने से बच रही है परंतु पुलिस सूत्रों के अनुसार आरोपियों से डकैती का माल भी बरामद किया गया है इस मामले का खुलासा जल्द ही किए जाने की संभावना है।
वहीं जानकारी है कि आरोपियों के पकड़े जाने की सूचना पर रायगढ़ पुलिस अधीक्षक सदानंद कुमार भी रामानुजगंज पहुंचे हैं। पुलिस ने जानकारी के लिए रामानुजगंज एक्सिस बैंक के मैनेजर को भी बुलाया है। पकड़े गए आरोपियों को रायगढ़ ले जाने के लिए रायगढ़ पुलिस की टीम पहुंच गई है। मामले में शामिल अन्य आरोपियों को पकड़ने के लिए पुलिस टीम को रवाना भी कर दिया गया है।