अंबिकापुर। 29 फरवरी। आज भोर में 4:00 बजे की करीब मुखबिर की सूचना पर पुलिस की टीम द्वारा करीब 25 किलोमीटर तक मवेशियों से लदे पिकअप का पीछाकर 11 मवेशियों को लेकर जा रहे पिकअप को पकड़ा गया। पुलिस टीम द्वारा पीछा ना छोड़ने पर तस्कर मवेशियों से भरे पिकअप को ठाकुरपुर गांव में छोड़कर भाग खड़े हुए। पुलिस द्वारा जब पिकअप की जांच की गई तो उसमें 11 गायें अमानुषिक तरीके से ठूंस-ठूंस कर भरी गई थी जिसमें से एक मवेशी की मौत हो चुकी थी। गांव के ट्रैक्टर से पिकअप को खिंचवाकर गांधी नगर थाने लाकर खड़ा कराया गया है तथा मवेशियों को मुक्त करा कर उनके चारा पानी की व्यवस्था की जा रही है इस मामले में पुलिस द्वारा अपराध दर्ज करने की तैयारी की जा रही है।