रायपुर। 20 जनवरी। राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा आज पंचायत व नगरीय निकाय चुनाव के लिए तारिखों की घोषणा कर दी गई। नगरीय निकायों के लिए मतगणना की तिथी 11 फरवरी तय की गई है। नगरीय निकायों के चुनाव हेतु नामांकन की प्रक्रिया 22 जनवरी से प्रारंभ हो जाएगी, 28 जनवरी तक नामांकन होगा, 29 को नामांकन की जांच व 31 तक नाम वापसी होगी। 11 फरवरी को मतदान के बाद 15 फरवरी को मतगणना होगी।
वहीं पंचायत चुनावों को तीन चरणों में कराया जाएगा। जो 17, 20 व 23 फरवरी को होगा। इसके लिए नामांकन 27 जनवरी से प्रारंभ होगा। 3 फरवरी तक नामांकन के बाद 4 को जांच होगी तथा 6 फरवरी तक नाम वापस हो सकेगा। इसके बाद 17, 20 व 23 फरवरी को मतदान होगा। पंच व सरपंच लिए मतगणना मतदान के दिन ही होगी। जबकि बीडीसी व डीडीसी की मतगतणना भी मतदान के बाद होगी परन्तु उसकी घोषणा मतदान के अगले दिन सारणीकरण के उपरांत की जाएगी। चुनाव का कार्यक्रम जारी होते ही प्रदेश में आचार संहिता लागू हो गई है जो 25 फरवरी तक रहेगी।
Trending
- Rihand Times 24-04-2025
- जमीन के फर्जीवाड़ा से दुखी पहाड़ी कोरवा ने की आत्महत्या, उपपंजीयक, पटवारी सहित 7 लोगों पर अपराध दर्ज
- चौथी भोज के बाद वापस लौट रहे ग्रामीणों की पिकप पलटी, 2 बच्चों की मौत, 9 घायल
- Rihand Times 22-04-2025
- सरगुजा से केशव व शचि का हुआ यूपीएससी में चयन
- एक लाख के पार पहुंचा सोने का भाव
- Rihand Times 21-04-2025
- ब्लड प्रेशर चेक कराने पहुंची आदिवासी महिला को आरएमए ने लगा दिया इंजेक्शन, महिला की मौत