अम्बिकापुर। 28 अगस्त। शहर के खराब सड़कों को लेकर पक्ष-विपक्ष में चल रही खींचतान के बीच आज एनएच की सड़कों की मरम्मत की मांग को लेकर महापौर, सभापति सहित अन्य पार्षदों ने लोक निर्माण विभाग व एनएच कार्यालय का घेराव कर अधिकारियों को ज्ञापन सौंपा।
महापौर द्वारा सौंपे गए ज्ञापन में कहा गया है कि शहर की कई सड़के पीडब्ल्यूडी और एनएच विभाग के अंतर्गत आती है जिसकी मरम्मत की सख्त आवश्यकता है लोगों का धैर्य जवाब दे रहा है ऐसे में यह कभी भी उग्र आंदोलन का रूप ले सकता है जिसकी जवाबदारी विभाग की होगी। आज इस दौरान महापौर अजय तिर्की के साथ सभापति अजय अग्रवाल, सहित एमआईसी सदस्य द्वितेन्द्र मिश्रा, विनोद एक्का, गीता प्रजापति, पार्षद प्रमोद चौधरी, दीपक मिश्रा, गीता श्रीवास्तव, गीता रजक, रूही गजाला, अंजेला करकेट्टा के साथ ही पूर्व पार्षद कलीम खान, बालकेश्वर तिर्की, जीवन यादव व अन्य उपस्थित रहे।