अम्बिकापुर। 07 फरवरी। शहर के कार्मेल स्कूल मे अध्ययनरत नाबालिग छात्रा द्वारा घर में फांसी लगाकर आत्महत्या करने के मामले मे सरगुजा पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही कर मामले में मर्ग कायम कर जांच के दौरान घटनास्थल का निरीक्षण कर छात्रा का सुसाइड नोट मौके से बरामद किया गया, एफ.एस.एल. टीम, पुलिस टीम द्वारा मौके से साक्ष्य एकत्रित कर मृतक नाबालिग छात्रा का पोस्टमार्टम कराया गया, प्राप्त पोस्टमार्टम रिपोर्ट एवं सुसाइड नोट के आधार पर स्कूल की शिक्षिका सिस्टर मर्सी के विरुद्ध अपराध सबूत पाये जाने पर पुलिस ने आरोपी शिक्षिका के विरुद्ध मणीपुर थाने में धारा 305 भा.द.वि. के तहत अपराध दर्ज कर आरोपी शिक्षिका को गिरफ्तार कर न्यायलय के समक्ष पेश किया गया जहां से शिक्षिका की जमानत याचिका खारिज होने पर उसे जेल भेज दिया गया है।
यह भी पढ़े-
छठवीं की छात्रा ने की आत्महत्या, शिक्षिका पर प्रताड़ना का लगाया आरोप, अभिभावकों में आक्रोश
वहीं इस मामले को गंभीरता से लेते हुए कलेक्टर ने भी कार्मेल स्कूल प्रबंधन को शो काज नोटिस जारी कर तीन दिन में अपने समक्ष उपस्थित होकर जवाब मांगा है तथा जवाब नहीं देने पर कठोर दंडात्मक कार्यवाही की चेतावनी दी है।