अम्बिकापुर। 13 नवम्बर। तेज रफ्तार स्कॉर्पियो वाहन ने बाइक और स्कूटी सवार को अपनी चपेट में ले लिया है, जिसमें एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई जबकि तीन लोग गंभीर रूप से घायल है, गुस्साए ग्रामीणों के द्वारा स्कॉर्पियो वाहन में तोड़फोड़ कर आग लगा दी गई है,वही, मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुड़ गई है।
जानकारी के अनुसार अंबिकापुर दरिमा मार्ग में ग्राम कंठी में कुछ देर पूर्व करजी ओर से आ रही तेज रफ्तार स्कॉर्पियो वाहन ने स्कूटी और बाइक को अपनी चपेट में ले लिया, स्कॉर्पियो वहां की रफ्तार इतनी तेज थी एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई जबकि तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं, तत्काल घायलों को मेडिकल कॉलेज अस्पताल अंबिकापुर लाकर भर्ती कराया गया है, जहां दो की हालत नाजुक बनी हुई है, इधर घटना के बाद ग्राम कंठी में गुस्सा ग्रामीणों के द्वारा वाहन में तोड़फोड़ करने के साथ ही आग लगा दी है,वही प्रत्यक्ष दर्शियों ने बताया वाहनों में ठोकर मारने के साथ ही मेडिकल स्टोर गए एक व्यक्ति को भी तेज रफ़्तार स्कार्पियो वाहन ने अपनी चपेट में ले लिया, फिलहाल मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुड़ गई है, ईधर घायलों का इलाज मेडिकल कॉलेज अस्पताल में चल रहा है।
वीडियो
Trending
- Rihand Times 24-04-2025
- जमीन के फर्जीवाड़ा से दुखी पहाड़ी कोरवा ने की आत्महत्या, उपपंजीयक, पटवारी सहित 7 लोगों पर अपराध दर्ज
- चौथी भोज के बाद वापस लौट रहे ग्रामीणों की पिकप पलटी, 2 बच्चों की मौत, 9 घायल
- Rihand Times 22-04-2025
- सरगुजा से केशव व शचि का हुआ यूपीएससी में चयन
- एक लाख के पार पहुंचा सोने का भाव
- Rihand Times 21-04-2025
- ब्लड प्रेशर चेक कराने पहुंची आदिवासी महिला को आरएमए ने लगा दिया इंजेक्शन, महिला की मौत