बिलासपुर, 16 जनवरी। छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय के एडिशनल एडवोकेट जनरल सुनील काले और डिप्टी एडवोकेट जनरल विनय पाण्डेय ऑनलाइन ठगी का शिकार हो गए हैं। यह मामला प्रयागराज में महाकुंभ के दौरान रूम बुकिंग के नाम पर ठगों द्वारा की गई धोखाधड़ी का है। चकरभाठा पुलिस ने इस संबंध में केस दर्ज कर लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।
डिप्टी एडवोकेट जनरल के निजी सहायक ने चकरभाठा थाने में ठगी की शिकायत दर्ज कराई है। हालांकि, समाचार लिखे जाने तक इस मामले में एफआईआर दर्ज नहीं की गई है, लेकिन पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए जांच शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार, ठगों ने महाकुंभ के दौरान रूम बुकिंग के लिए फर्जी वेबसाइट का सहारा लिया और दोनों अधिकारियों से धनराशि की ठगी कर ली। चकरभाठा पुलिस अब इस मामले की गहराई से जांच कर रही है और ठगों की पहचान करने के लिए प्रयासरत है। इस घटना ने एक बार फिर ऑनलाइन ठगी के खतरे को उजागर किया है, और यह स्पष्ट किया है कि आजकल के डिजिटल युग में किसी भी ऑनलाइन लेन-देन को लेकर सतर्क रहना बेहद जरूरी है।
Trending
- Rihand Times 24-04-2025
- जमीन के फर्जीवाड़ा से दुखी पहाड़ी कोरवा ने की आत्महत्या, उपपंजीयक, पटवारी सहित 7 लोगों पर अपराध दर्ज
- चौथी भोज के बाद वापस लौट रहे ग्रामीणों की पिकप पलटी, 2 बच्चों की मौत, 9 घायल
- Rihand Times 22-04-2025
- सरगुजा से केशव व शचि का हुआ यूपीएससी में चयन
- एक लाख के पार पहुंचा सोने का भाव
- Rihand Times 21-04-2025
- ब्लड प्रेशर चेक कराने पहुंची आदिवासी महिला को आरएमए ने लगा दिया इंजेक्शन, महिला की मौत