अंबिकापुर (सीतापुर)। 24 मार्च। जनपद पंचायत सीतापुर में मतगणना से असंतुष्ट ग्रामीणों के द्वारा पुर्नमतगणना की मांग करते हुए धरना-प्रदर्शन करने के मामले में पुलिस ने आठ नामजद ग्रामीणों सहित अन्य के विरूद्ध केस दर्ज कर लिया है।
सीतापुर थाना में पदस्थ उपनिरीक्षक रघुनाथ राम भगत ने रिपोर्ट दर्ज कराया है कि 22 फरवरी को जनपद पंचायत कार्यालय सीतापुर में सारणीकरण ड्यूटी हेतु वे रवाना हुए थे। दोपहर करीब 12 बजे ग्राम ढेलसरा निवासी सुरेश प्रधान, शलील बखला, मनोज केरकेट्टा, अनिल टोप्पो, रितिक रोशन, अनुप तिर्की पिता स्व. मोहन तिर्की निवासी ग्राम मुरता, बैजन्ती माला पति श्यामचरण केहरी 35 वर्ष निवासी शिवनाथपुर, असरिता एक्का ग्राम पंचायत रजपुरी सहित अन्य लोग ग्राम पंचायत में संपन्न हुए चुनाव के बाद हुई मतगणना को लेकर असंतोष जताते हुए पुर्नमतगणना कराने जनपद पंचायत सीतापुर आए थे और तत्काल पुर्नमतगणना की मांग करने लगे। एसडीएम ने इन्हें पुर्नमतगणना के लिए आवेदन देने की समझाइश दी थी, इसके बाद भी उनकी बात को अनसुना करते हुए सभी आक्रोशित होकर सीतापुर में एनएच-43 पर थाना के सामने बिना किसी पूर्व सूचना व अनुमति के रास्ता रोककर आवागमन को बाधित करके धरना-प्रदर्शन करने लगे। इससे आवागमन अवरूद्ध हो गया और आम जनता को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। प्रदर्शन कर रहे लोगों को समझाने का प्रयास किया गया लेकिन वे नहीं माने और सड़क अवद्ध करके नारेबाजी कर रहे थे। मामले में पुलिस ने आरोपियों के विरूद्ध बीएनएस की धारा 126(2), 190, 191(1) का अपराध कायम कर लिया है।
Trending
- जमीन के फर्जीवाड़ा से दुखी पहाड़ी कोरवा ने की आत्महत्या, उपपंजीयक, पटवारी सहित 7 लोगों पर अपराध दर्ज
- चौथी भोज के बाद वापस लौट रहे ग्रामीणों की पिकप पलटी, 2 बच्चों की मौत, 9 घायल
- Rihand Times 22-04-2025
- सरगुजा से केशव व शचि का हुआ यूपीएससी में चयन
- एक लाख के पार पहुंचा सोने का भाव
- Rihand Times 21-04-2025
- ब्लड प्रेशर चेक कराने पहुंची आदिवासी महिला को आरएमए ने लगा दिया इंजेक्शन, महिला की मौत
- Rihand Times 19-04-2025