अम्बिकापुर। 01 अगस्त। एक सप्ताह पूर्व रिंगरोड़ से कब्जा हटाने पहुंचे निगम कर्मियों के साथ स्थानीय पार्षद द्वारा किये गए अभद्रता व गाली-गलौच के मामले में निगम के उड़नदस्ता प्रभारी की शिकायत पर कोतवाली पुलिस ने पार्षद पर अपराध दर्ज किया है।
विदित हो कि 24 जुलाई की शाम को बौरीपारा रिंग रोड स्थित फुटपाथ एवं रिटेनिंग वाल पर दिनेश यादव आ. सुरेन्द्र यादव द्वारा किये जा रहे अवैध अतिक्रमण को हटाने की कार्यवाही करने पहुंची उड़न दस्ता टीम के साथ स्थानीय पार्षद सतीश बारी द्वारा गाली-गलौच करने तथा शासकीय वाहन में तोड़फोड़ करने का आरोप लगा था। वहीं अतिक्रमण हटाने के विरोध में वार्ड के लोगों ने जमकर हंगामा करते हुए उड़नदस्ता टीम का घेराव भी कर दिया था।
इस मामले में उड़नदस्ता टीम के प्रभारी रविन्द्रलाल द्वारा थाने में सतीश बारी सहित अन्य के विरूद्ध शासकीय कार्य में बाधा डालने व कर्मचारियों से गाली-गलौच की लिखित शिकायत की थी जिसपर कार्यवाही करते हुए पुलिस ने अंततः पार्षद सतीश बारी व अन्य के विरूद्ध धारा 296,132, 221, 324(4) व 3(5) बीएनएस के तहत अपराध दर्ज कर लिया है।
Trending
- Rihand Times 24-04-2025
- जमीन के फर्जीवाड़ा से दुखी पहाड़ी कोरवा ने की आत्महत्या, उपपंजीयक, पटवारी सहित 7 लोगों पर अपराध दर्ज
- चौथी भोज के बाद वापस लौट रहे ग्रामीणों की पिकप पलटी, 2 बच्चों की मौत, 9 घायल
- Rihand Times 22-04-2025
- सरगुजा से केशव व शचि का हुआ यूपीएससी में चयन
- एक लाख के पार पहुंचा सोने का भाव
- Rihand Times 21-04-2025
- ब्लड प्रेशर चेक कराने पहुंची आदिवासी महिला को आरएमए ने लगा दिया इंजेक्शन, महिला की मौत