अम्बिकापुर। 15 अक्टूबर। आज दोपहर कांग्रेस कार्यालय में दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई, इस दौरान कांग्रेस कार्यालय में मौजूद पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं द्वारा बीच बचाव कर मामला शांत कराया गया।
जानकारी के अनुसार पीजी कॉलेज में विगत दिनों छात्रों के दो गुटों में विवाद हो गया था इसके बाद आज उक्त दोनों गुटों के लोग घड़ी चौक के पास एक दूसरे के आमने-सामने हो गए जहां दोनों में फिर से विवाद हो गया और मारपीट होने लगी। लड़ते-लड़ते दोनों पक्ष के लोग पास स्थित कांग्रेस कार्यालय में घुस गए और वहां भी आपस में मारपीट करने लगे। इस दौरान कार्यालय में पार्टी के वरिष्ठ पदाधिकारी और कार्यकर्ता भी उपस्थित थे कुछ समय के लिए तो उन्हें माजरा समझ ही नहीं आया फिर बीच बचाव करने के बाद जब मामला शांत हुआ तब छात्रों से घटना के बारे में उन्हें जानकारी मिली।
इस मारपीट में शामिल कोई भी पक्ष कांग्रेस पार्टी से संबंधित नहीं था परंतु शहर में इस बात की चर्चा हो गई कि कांग्रेस कार्यालय में दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई है कांग्रेस नेताओं ने कार्यकर्ताओं में मारपीट होने की बात से इनकार किया है और इसे शहर के छात्रों के दो गुटों के बीच हुई मारपीट की घटना बताई है।
वहीं कुछ लोगों ने इस मारपीट में कांग्रेस के कुछ कार्यकर्ताओं के भी शामिल होने की बात कही है परन्तु इसकी पुष्टि नहीं हो पाई है।