बलरामपुर। 2 दिसंबर। जिले के शंकरगढ़ वन परिक्षेत्र अंतर्गत स्थित ग्राम परसा ढोडी में आज भोर में हाथियों ने एक 56 वर्षीय बुजुर्ग को मार डाला।
जानकारी के अनुसार मृतक भोर में 4:00 बजे खेत की ओर जा रहा था इसी दौरान क्षेत्र में घूम रहे 11 हाथियों के दल से उसका सामना हो गया जिस पर हाथियों ने उसे कुचलकर मार दिया। इस घटना की जानकारी पर वन विभाग की टीम आज सुबह गांव पहुंची और मृतक के परिजनों को तत्कालीन सहायता राशि दी। घटना की सूचना पर पुलिस टीम भी गांव पहुंची थी पुलिस द्वारा शव को पीएम के लिए भिजवा दिया गया है। विदित हो कि कल ही हाथियों के दल ने ग्राम पतराटोली में भी एक महिला को मार कर उसके शव के दो टुकड़े कर दिए थे।