अम्बिकापुर। 13 मई। गरीब लोगों को ध्यान में रखकर करीब एक दशक पूर्व अम्बिकापुर नगर निगम द्वारा शहर में नेकी की दीवार का निर्माण कराया गया था जिला न्यायालय के सामने स्थित स्टेडियम गेट के बगल में नेकी की दीवार बनाई गई। तब लोगों ने यहां इतने कपड़े लाकर रख दिये थे कि निगम को बाद में लोगों को कुछ समय के लिए कपड़े ना लाने की अपील करनी पड़ी थी अब यहां कपड़ो को ले जाने के लिए पहले से ही तैनात कुछ युवक दिखाई देते हैं।
लोगों के कपड़े रखते ही वे इन कपड़ो को अपने पास रखे बोरों में भरने लगते हैं एक व्यक्ति द्वारा कुछ कपड़ो को यहां रखने के बाद वहां मौजूद युवकों द्वारा कपड़ों को तत्काल बोरों में भरा जाने लगा जिसपर युवक से कपड़ों के उपयोग के संबंध में पूछने पर पता चला कि यहां से यह कपड़े शहर के विभिन्न गैरेजों में ले जाकर बेच दिये जाते हैं जिससे उनकी कुछ कमाई हो जाती है।
यानि लोग गरीबों को पहनने के लिए कपड़े दे रहे हैं वहीं कुछ लोग इन कपड़ों को गैरेजों में मिस्त्रियों को हाथ व गाडिय़ों को पोंछने के लिए बेच दे रहे हैं। यही कारण है कि वर्तमान में नेकी की दीवार पर एक भी कपड़ा दिखाई नहीं देता है क्योंकि लोग अब यहां पहनने की जरूरत के लिए नहीं बल्कि बेचने के लिए कपड़े ले जा रहे हैं जो यह बताने के लिए काफी है कि नेकी की दीवार पर बेईमानों का कब्जा हो चुका है।
Trending
- Rihand Times 24-04-2025
- जमीन के फर्जीवाड़ा से दुखी पहाड़ी कोरवा ने की आत्महत्या, उपपंजीयक, पटवारी सहित 7 लोगों पर अपराध दर्ज
- चौथी भोज के बाद वापस लौट रहे ग्रामीणों की पिकप पलटी, 2 बच्चों की मौत, 9 घायल
- Rihand Times 22-04-2025
- सरगुजा से केशव व शचि का हुआ यूपीएससी में चयन
- एक लाख के पार पहुंचा सोने का भाव
- Rihand Times 21-04-2025
- ब्लड प्रेशर चेक कराने पहुंची आदिवासी महिला को आरएमए ने लगा दिया इंजेक्शन, महिला की मौत