अंबिकापुर। 15 जनवरी। ऑनलाईन दोस्त बने ठग ने विदेशी डाक्टर के रूप में नौकरी के 6 वर्ष पूरा होने की खुशी में ग्रामीण को कीमती गिफ्ट व विदेशी मुद्रा भेजने का झांसा देकर उससे 78 लाख 38 हजार रूपये ठग लिए। सारी जमा पूंजी लुटाकर ग्रामीण को ठगी का अहसास हुआ जिसके बाद उसने मामले की शिकायत पुलिस से की पुलिस ने मामले में अपराध दर्ज कर लिया है।
जानकारी के अनुसार सरगुजा जिले के लखनपुर थाना अंतर्गत ग्राम केंवरा निवासी एक व्यक्ति़ का इंस्टाग्राम के माध्यम से यूनाइटेड स्टेट ऑफ अमेरिका के कथित डॉक्टर से परिचय हुआ, इसके बाद वह उसे अपनी नौकरी के छठवां वर्ष पूरा होने की खुशी में कीमती गिफ्ट व विदेशी मुद्रा भेजने का झांसा दिया। विश्वास में आकर उक्त गिफ्ट को प्राप्त करने के चक्कर में 78 लाख 38 हजार 999 रुपये का ऑनलाइन ठगी कर लिया। ठगी का शिकार हुए व्यक्ति ने इसकी जानकारी साइबर रेंज थाना अंबिकापुर में दी थी, जिस पर केस दर्ज करके अग्रिम वैधानिक कार्रवाई पुलिस कर रही है।
जानकारी के मुताबिक ग्राम केंवरा के रामाज्ञा सिंह पिता स्व. महावीर सिंह 51 वर्ष ने एक लिखित शिकायत साइबर रेंज थाना में देका बताया था कि जून 2024 में इंस्टाग्राम आईडी के माध्यम से डॉक्टर मतिल्दा हैरिसन यूएसए (यूनाइटेड स्टेट ऑफ अमेरिका) से परिचय हुआ। डॉक्टर ने स्वयं के सर्विस का छठवां वर्ष पूरा होने की खुशी में यू.के. से उसे एक गिफ्ट भेजा। गिफ्ट में आईफोन 14, टी शर्ट, परफ्यूम इत्यादि सामान भेजना बताया गया था। व्हाट्सअप मैसेज में बताया कि उक्त सामग्री को स्थानीय ट्रांस्पोर्टिंग चार्जेस जमा करके प्राप्त कर सकते हैं। गिफ्ट बॉक्स में कुछ विदेशी मुद्रा भी होने की जानकारी दी गई थी और उसका उपयोग करने के लिए कहा गया था। इसके बाद डिलेवरी चार्जेस के रूप में कई बार डिक्लिरियेशन सर्टिफिकेट, कन्फर्म सर्टिफिकेट, मॉनीटरी फण्ड, इन्कम टैक्स सर्विस, इंश्योरेंस सर्विस चार्ज जैसे विभिन्न शुल्क के नाम पर 17.07.2024 से 29.10.2024 के बीच कोरियर सर्विस मैनेजर दीपक शर्मा सहित अन्य के द्वारा विभिन्न खाता नंबर उपलब्ध कराकर ऑनलाइन एवं नगद के रूप में 78 लाख 37 हजार 999 रुपये प्राप्त कर लिया। इतना रुपये देने के बाद पुनः फंड रिलीज की मांग से ठगी का शिकार हुए व्यक्ति को संदेह हुआ और वह पुलिस के शरण में पहुंचा। साइबर रेंज थाना पुलिस मामला दर्ज करके जांच कर रही है।