महासमुंद। 18 मई।
सारंगढ़ जिले में एक ही परिवार के पांच लोगों की खौफनाक तरीके से हत्या करने का मामला सामने आया है। जघन्य हत्या के बाद आरोपी ने खुद भी फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। इस घटना से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गई है। वहीं पुलिस आलाधिकारी भी मौके पर पहुंचे हुए हैं।
सारंगढ़-बिलाइगढ़ जिला के पुलिस अधीक्षक पुष्कर शर्मा के अनुसार यह घटना सलिहा थाना क्षेत्र के ग्राम थरगांव (चादंन) का है जहां एक ही परिवार के पांच लोगों की टांगी और हथौड़े से एक व्यक्ति ने हत्या कर दी। मृतकों में तीन महिलाएं, एक बच्चा और एक पुरुष शामिल है। उसके बाद हत्यारे ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।
बताया जा रहा है कि आरोपी ने बड़ी बेहरमी से हथौड़ा और टंगिया से वार कर पांचों लोगों को मौत के घाट उतार दिया। मृतकों में तीन महिलाएं, एक बच्चा और एक पुरुष शामिल है। उसके बाद हत्यारे ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। आरोपी का नाम मनोज साहू उर्फ पप्पू टेलर बताया जा रहा है। मृतकों में हेमलाल साहू, जागमुखी साहू, पुत्री मीरा साहू, पुत्री ममता और उसका पुत्र पांच वर्षीय बालक शामिल है।
घर के चारों ओर खून ही खून फैला हुआ था। सनसनीखेज वारदात से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। आरोपी ने किस वजह से परिवार को एक-एक कर काट डाला यह अभी तक पता नहीं चल पाया है। पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंचकर मामले की जांच कर रहे हैं।
Trending
- Rihand Times 24-04-2025
- जमीन के फर्जीवाड़ा से दुखी पहाड़ी कोरवा ने की आत्महत्या, उपपंजीयक, पटवारी सहित 7 लोगों पर अपराध दर्ज
- चौथी भोज के बाद वापस लौट रहे ग्रामीणों की पिकप पलटी, 2 बच्चों की मौत, 9 घायल
- Rihand Times 22-04-2025
- सरगुजा से केशव व शचि का हुआ यूपीएससी में चयन
- एक लाख के पार पहुंचा सोने का भाव
- Rihand Times 21-04-2025
- ब्लड प्रेशर चेक कराने पहुंची आदिवासी महिला को आरएमए ने लगा दिया इंजेक्शन, महिला की मौत