अम्बिकापुर। 20 नवम्बर। शहर की खराब सड़कों को लेकर अधिवक्ता द्वारा न्यायालय में वाद दायर कर खराब हो चुकी सड़कों के कारण आ रही परेशानी के कारण एनएच के अधिकारियों व निगम आयुक्त को प्रतिवादी बनाते हुए उनसे दो लाख का मुआवजा मांगते हुए खराब सड़कों को शीघ्र सुधरवाने की मांग की गई है।
विदित हो कि अम्बिकापुर शहर में निगम क्षेत्र की कई सड़कें व शहर से लगे एनएच की सड़कों का हाल काफी ज्यादा खराब हो चुका है इसे लेकर राजनीति तो खूब हुई परन्तु इसके बाद भी सड़क के नव निर्माण के दिशा में एनएच व निगम द्वारा कोई पहल नहीं की गई। इसी से नाराज पटपरिया निवासी अधिवक्ता धनंजय मिश्रा ने न्यायालय में परिवाद पेश करते हुए खराब सड़क के कारण हुई परेशानी का हवाला देते हुए अम्बिकापुर निगम आयुक्त सहित एनएच के रायपुर स्थित कार्यालय के क्षेत्रिय अधिकारी व अम्बिकापुर के कार्यपालन अभियंता को प्रतिवादी बनाते हुए उनसे दो लाख रूपये का प्रतिपूर्ति मुआवजा दिलाने की मांग न्यायालय से की गई है। साथ ही खराब हो चुकी सड़कों को सुधारने के लिए भी कार्यवाही करने की मांग की गई है। इस परिवाद के न्यायालय में स्वीकार होने की दशा में अधिकारियों को काफी परेशानियों का सामना आने वाले दिनों में करना पड़ सकता है।
Trending
- Rihand Times 24-04-2025
- जमीन के फर्जीवाड़ा से दुखी पहाड़ी कोरवा ने की आत्महत्या, उपपंजीयक, पटवारी सहित 7 लोगों पर अपराध दर्ज
- चौथी भोज के बाद वापस लौट रहे ग्रामीणों की पिकप पलटी, 2 बच्चों की मौत, 9 घायल
- Rihand Times 22-04-2025
- सरगुजा से केशव व शचि का हुआ यूपीएससी में चयन
- एक लाख के पार पहुंचा सोने का भाव
- Rihand Times 21-04-2025
- ब्लड प्रेशर चेक कराने पहुंची आदिवासी महिला को आरएमए ने लगा दिया इंजेक्शन, महिला की मौत