अम्बिकापुर। 19 दिसम्बर। जिला रेडक्रास सोसायटी के लिए हो रहे चुनाव में आज जमकर हंगामा हुआ। रेडक्रास सोसायटी के वर्तमान संगठन पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाकर एक पक्ष द्वारा जमकर बवाल काटा गया और चुनाव को निरस्त करने की मांग की जाती रही जिसके बाद अंततः चुनाव को स्थगित कर दिया गया।
आज जिला रेडक्रास सोसायटी के नये चेयरमैन, वाईस चेयरमैन व कोषाध्यक्ष सहित राज्य प्रबंधन समिति के सदस्यों का चुनाव होना तय हुआ था जिसके लिए जिला पंचायत के सभाकक्ष में मतदान के लिए तैयारियां की गई थी। जिला रेडक्रास सोसायटी के वर्तमान चेयरमैन आदित्येश्वर शरण सिंहदेव एक बार फिर से चेयरमैन पद के लिए उम्मीदवार थे परन्तु सुबह 11.30 बजे चुनाव प्रक्रिया शुरू होने से पूर्व ही दूसरे पक्ष के उम्मीदवारों के द्वारा रेडक्रास सोसायटी के वर्तमान संगठन पर भ्रष्टाचार करने का आरोप लगाते हुए हंगामा करना प्रारंभ कर दिया। काफी देर चले हंगामें के बाद अंततः अधिकारियों ने चुनाव को निरस्त घोषित कर दिया। इस हंगामे के दौरान पूर्व उपमुख्यमंत्री टी.एस. सिंहदेव भी वहां मौजूद थे जो चुनाव स्थगित होने की जानकारी के बाद वहां से चले गए।
Video
Trending
- Rihand Times 24-04-2025
- जमीन के फर्जीवाड़ा से दुखी पहाड़ी कोरवा ने की आत्महत्या, उपपंजीयक, पटवारी सहित 7 लोगों पर अपराध दर्ज
- चौथी भोज के बाद वापस लौट रहे ग्रामीणों की पिकप पलटी, 2 बच्चों की मौत, 9 घायल
- Rihand Times 22-04-2025
- सरगुजा से केशव व शचि का हुआ यूपीएससी में चयन
- एक लाख के पार पहुंचा सोने का भाव
- Rihand Times 21-04-2025
- ब्लड प्रेशर चेक कराने पहुंची आदिवासी महिला को आरएमए ने लगा दिया इंजेक्शन, महिला की मौत