अम्बिकापुर/कोरबा। 28 दिसम्बर।
कोरबा जिले में कटघोरा-अंबिकापुर नेशनल हाइवे मार्ग पर आज दोपहर लमना-चोटिया के मध्य एक दर्दनाक हादसा हो गया।
मार्ग में बने ब्रेकर से गुजरते वक्त अंबिकापुर से कटघोरा की ओर आ रही एक कार को कटघोरा से अंबिकापुर की ओर जा रहे लोडेड ट्रक ने चपेट में ले लिया। हादसे की भयावहता का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि ट्रक, कार के ऊपर चढ़ गई और उसे घसीटते हुए काफी दूर तक ले जाने के बाद सड़क से उतरकर झाड़ियों के बीच जाकर थमी और इसके बाद कार के ऊपर ट्रक पलट गया।
प्रारंभिक जानकारी के अनुसार कार में दो लोग सवार थे जो भीतर ही बुरी तरह फंस कर दब गए इसके बाद कार और ट्रक में आग लग गई जिससे कार के भीतर दोनों युवक जिंदा जल गए। हादसे में मृत युवकों की पहचान अम्बिकापुर भट्ठी रोड साक्षरता मार्ग निवासी शिवम सिंह आत्मज स्व. ईश्वर सिंह तथा उसके मित्र भगत के रूप में हुई है। शिवम सिंह के पिता का हाल ही में एक माह पूर्व हृदयगति रूकने से निधन हो गया था।
इस दर्दनाक और लोमहर्षक घटनाक्रम ने क्षेत्रवासियों को दहला कर रख दिया है। नेशनल हाईवे मार्ग पर हुए हादसों में यह अब तक का सबसे भीषण दर्दनाक हादसा है। सड़क हादसों को नियंत्रित करने के तमाम उपायों को इस हादसे ने आईना भी दिखाया है। बेहद तेज रफ्तार से दौड़ते भारी वाहनों पर लगाम लगाने की तमाम कवायदें, निर्देश, तमाम उपकरण, स्पीड राडार आदि सभी फेल होते दिख रहे हैं।
Trending
- जमीन के फर्जीवाड़ा से दुखी पहाड़ी कोरवा ने की आत्महत्या, उपपंजीयक, पटवारी सहित 7 लोगों पर अपराध दर्ज
- चौथी भोज के बाद वापस लौट रहे ग्रामीणों की पिकप पलटी, 2 बच्चों की मौत, 9 घायल
- Rihand Times 22-04-2025
- सरगुजा से केशव व शचि का हुआ यूपीएससी में चयन
- एक लाख के पार पहुंचा सोने का भाव
- Rihand Times 21-04-2025
- ब्लड प्रेशर चेक कराने पहुंची आदिवासी महिला को आरएमए ने लगा दिया इंजेक्शन, महिला की मौत
- Rihand Times 19-04-2025