बिलासपुर। 02 अगस्त। पश्चिम मध्य रेलवे के जबलपुर मंडल के रीवा स्टेशन में नई लाइन कमीशनिंग, प्लेटफार्म लाइन, पिट लाइन कनेक्टिविटी का कार्य किया जा रहा है इस अधोसंरचना विकास के कारण 3 अगस्त से 25 अगस्त तक दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे से संबन्धित तीन प्रमुख गाड़ियों का परिचालन प्रभावित होगा।
जिसकारण से रेल्वे ने इन गाड़ियों को आगामी दिनों के लिए रद्द कर दिया है।
04 अगस्त से 25 अगस्त 2023 तक गाड़ी संख्या 11751 रीवा-चिरिमिरी एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
05 अगस्त से 26 अगस्त 2023 तक गाड़ी संख्या 11752 चिरिमिरी-रीवा एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
02 अगस्त से 24 अगस्त 2023 तक गाड़ी संख्या 18247 बिलासपुर-रीवा एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
03 अगस्त से 25 अगस्त 2023 तक गाड़ी संख्या 18248 रीवा-बिलासपुर एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
12 अगस्त से 26 अगस्त 2023 तक गाड़ी संख्या 11265 जबलपुर-अम्बिकापुर एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
13 अगस्त से 27 अगस्त 2023 तक गाड़ी संख्या 11266 अम्बिकापुर-जबलपुर एक्सप्रेस रद्द रहेगी।