अम्बिकापुर। 26 दिसम्बर। रायपुर के एक व्यवसायी को अनाचार के मामले में फंसा कर उससे एक करोड़ रूपये उगाही करने का प्रयास करने तथा 61 लाख में सौदा तय कर पैसे लेने पहुंचे महिला सहित चार आरोपियों को कोतवाली पुलिस ने कल शहर के घड़ी चौक से गिरफ्तार किया है।
बड़े शहरों में चल रहे सेक्साटॉर्सन रैकेट की तर्ज पर अम्बिकापुर में भी महिलाओं का उपयोग कर लोगों को फंसाने का काम चल रहा है इसका खुलासा तब हुआ जब रायपुर निवासी व्यवसायी ने थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई कि उसपर दर्ज कराये गए अनाचार के मामले में समझौता कराने के नाम पर शिकायतकर्ता महिला सहित उसके साथियों द्वारा एक करोड़ की मांग की जा रही है।
काफी मान-मनौव्वल के बाद 61 लाख में सौदा होने व्यवसायी द्वारा आरोपियों को 5 लाख रूपये दिया भी गया था परन्तु इसके बाद और रूपये देने की मांग करते हुए आरोपियों द्वारा व्यवसायी को घड़ी चौक के पास स्थित एक होटल के पास बुलाया गया था।
हवाला के तर्ज पर वसूली
आरोपियों द्वारा पीड़ित व्यवसायी को एक नोट फाड़कर दिया गया था तथा घड़ी चौक पर पैसे लेकर आने पर उक्त नोट का टुकड़ा लेकर आने को कहा गया था व्यवसायी वहां पहुंचा था और जैसे ही उसने पैसे आरोपियों को दिये वैसे ही वहां पहले से तैनात पुलिसकर्मियों ने महिला व अन्य लोगों को धर दबोचा। पकड़े गए आरोपियों में कुम्दा कालोनी विश्रामपुर निवासी 34 वर्षीय संतोष विश्वकर्मा व 34 वर्षीय घनश्याम विश्वकर्मा तथा कमलेश देवांगन शामिल है। घनश्याम व कमलेश मनेन्द्रगढ़ के रहने वाले हैं पुलिस ने आरोपियांे को आज जेल भेज दिया है।
Trending
- जमीन के फर्जीवाड़ा से दुखी पहाड़ी कोरवा ने की आत्महत्या, उपपंजीयक, पटवारी सहित 7 लोगों पर अपराध दर्ज
- चौथी भोज के बाद वापस लौट रहे ग्रामीणों की पिकप पलटी, 2 बच्चों की मौत, 9 घायल
- Rihand Times 22-04-2025
- सरगुजा से केशव व शचि का हुआ यूपीएससी में चयन
- एक लाख के पार पहुंचा सोने का भाव
- Rihand Times 21-04-2025
- ब्लड प्रेशर चेक कराने पहुंची आदिवासी महिला को आरएमए ने लगा दिया इंजेक्शन, महिला की मौत
- Rihand Times 19-04-2025