सूरजपुर। 30 अप्रैल।
लोकसभा चुनाव प्रचार के दौरान कल देर शाम भटगांव के बंशीपुर पहुंचे पूर्व शिक्षामंत्री डॉ. प्रेमसाय सिंह की गाड़ी पर अज्ञात लोगों ने हमला कर दिया जिसकी लिखित शिकायत डॉ. सिंह द्वारा भटगांव थाने में की गयी है।
इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार प्रतापपुर के पूर्व विधायक एवं पूर्व शिक्षामंत्री डॉ. प्रेमसाय सिंह कल चुनाव प्रचार के लिये अपने समर्थकों के साथ बंशीपुर गये हुए थे। इस दौरान अज्ञात लोगों द्वारा उनकी गाड़ी पर पत्थर फेंका गया। बताया जा रहा है कि जिस समय हमला हुआ उस समय वे गाड़ी के भीतर ही बैठे हुए थे। जब तक श्री सिंह के सुरक्षाकर्मियों सक्रिय हुए तब तक हमला करने वाले वहां से भाग निकले। मामले की शिकायत डॉ. प्रेमसाय सिंह द्वारा भटगांव थाने में की गयी है जिसपर पुलिस द्वारा जांच की जा रही है।