सूरजपुर।
सरगुजा रेंज के सूरजपुर जिला मुख्यालय के थाने में पदस्थ एक प्रधान आरक्षक की पत्नी व बेटी की हत्या कर शव को घर से तीन किलोमीटर दूर फेंक दिया गया था। सुबह मामले की जानकारी मिलने पर पुलिस के आला अधिकारियों के साथ पुलिस टीम जांच के लिए घटनास्थल पर पहुंची है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार सूरजपुर थाने में पदस्थ प्रधान आरक्षक तालिब शेख सूरजपुर रिंगरोड में किराये के मकान में पत्नी व बेटी के साथ रहते हैं कल रात को पेट्रोलिंग के लिए निकले हुए थे उनके घर में उनकी पत्नी व 16 वर्षीय बेटी थी रात में अज्ञात हमलावरों ने एएसआई के घर में घुसकर उनकी पत्नी व बेटी की हत्या कर दी। हत्यारों ने शव को घर से करीब तीन किलोमीटर दूर ले जाकर खेत में फेंक दिया। इस हत्याकांड के बारे में तब पता चला जब प्रधान आरक्षक ड्यूटी से वापस घर लौटे। घर में परिजनों के नहीं मिलने और खून के छींटे मिलने पर मामले की जानकारी अधिकारियों को दी। खोजबीन के बाद मृतकों के शव ग्राम पीढ़ा में नग्न अवस्था में मिला। घटनास्थल पर पुलिस के अधिकारी भी पहुंचे हुए थे। पुलिस द्वारा मामले की जांच की जा रही है। इस मामले में कुलदीप नामक एक युवक पर संदेह जताया जा रहा है जिसके द्वारा कल रात को ही तालिब शेख व आरक्षक घनश्याम सोनवानी से विवाद किया गया था तथा घनश्याम पर खौलता हुआ तेल उड़ेलकर वह मौके से फरार हो गया था। मां-बेटी के शव को पुलिस द्वारा पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया गया है।
Trending
- Rihand Times 24-04-2025
- जमीन के फर्जीवाड़ा से दुखी पहाड़ी कोरवा ने की आत्महत्या, उपपंजीयक, पटवारी सहित 7 लोगों पर अपराध दर्ज
- चौथी भोज के बाद वापस लौट रहे ग्रामीणों की पिकप पलटी, 2 बच्चों की मौत, 9 घायल
- Rihand Times 22-04-2025
- सरगुजा से केशव व शचि का हुआ यूपीएससी में चयन
- एक लाख के पार पहुंचा सोने का भाव
- Rihand Times 21-04-2025
- ब्लड प्रेशर चेक कराने पहुंची आदिवासी महिला को आरएमए ने लगा दिया इंजेक्शन, महिला की मौत