अम्बिकापुर। 16 अक्टूबर। आखिरकार अम्बिकापुर स्थित मां महामाया एयरपोर्ट उद्घाटन के लिए तिथि निर्धारित हो गई है नागर विमानन मंत्रालय द्वारा प्रदेश सरकार के मुखिया को पत्र भेजकर 20 अक्टूबर को प्रधानमंत्री के हाथों वीडियो कांफ्रेसिंग के माध्यम से एयरपोर्ट का उदघाटन किये जाने की जानकारी दी गई है।
विदित हो कि पिछले माह 26 सितम्बर को एयरपोर्ट के उदघाटन के लिए सोशल मीडिया में जनप्रतिनिधियों के कई फोटो वायरल हो रहे थे परन्तु अंत में मामला फुस्स हो गया। इसके बाद पुनः नयी तारिखें आने पर लोगों को विश्वास नहीं हो रहा था अब एक पत्र सामने आया है जिसे नागर विमानन विभाग के मंत्री राममोहन नायडू किंजरापु द्वारा मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय को प्रेषित कर 20 अक्टूबर को रीवा, सारसवा और अम्बिकापुर एयरपोर्ट का उद्घाटन/लोकार्पण होने व वाराणसी, आगरा, दरभंगा व बरडोगरा में नये टर्मिनल बिल्डींग की आधारशिला प्रधानमंत्री द्वारा वाराणसी में आयोजित कार्यक्रम में रखे जाने की जानकारी दी गई है।
अम्बिकापुर के मां महामाया एयरपोर्ट का लोकार्पण प्रधानमंत्री द्वारा वीडियो कांफ्रेसिंग के जरीये किये जाने की जानकारी देते हुए इसमें मुख्यमंत्री की उपस्थिति का अनुरोध किया गया है तथा कार्यक्रम का विस्तृत विवरण आगे देने की जानकारी दी गई है।
इस पत्र के सामने आने के बाद अब यह तय हो गया है कि अम्बिकापुरवासियों का जल्द ही अपने शहर से ही हवाई सफर करने का सपना पूरा हो सकेगा।
Trending
- Rihand Times 24-04-2025
- जमीन के फर्जीवाड़ा से दुखी पहाड़ी कोरवा ने की आत्महत्या, उपपंजीयक, पटवारी सहित 7 लोगों पर अपराध दर्ज
- चौथी भोज के बाद वापस लौट रहे ग्रामीणों की पिकप पलटी, 2 बच्चों की मौत, 9 घायल
- Rihand Times 22-04-2025
- सरगुजा से केशव व शचि का हुआ यूपीएससी में चयन
- एक लाख के पार पहुंचा सोने का भाव
- Rihand Times 21-04-2025
- ब्लड प्रेशर चेक कराने पहुंची आदिवासी महिला को आरएमए ने लगा दिया इंजेक्शन, महिला की मौत