अंबिकापुर। 3 अप्रैल। गांधीनगर थाना क्षेत्र में रहने वाले जिला पुलिस बल के आरक्षक के घर से एके 47 रायफल, 90 राउंड, जेवरात सहित अन्य सामानों की चोरी का सनसनीखेज मामला प्रकाश में आया है। घटना की सूचना गांधीनगर थाने में आरक्षक ने दी है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सहित अन्य पुलिस अधिकारियों ने भी वारदात स्थल का जायजा लिया। पुलिस मामले में हर पहलू की जांच कर रही है।
जानकारी के मुताबिक बलरामपुर में पदस्थ जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी के गनमैन के गांधीनगर अंबिकापुर स्थित निवास में चोरों ने धावा बोलकर एक दिन पूर्व घटना को अंजाम दिया है। चोरी की घटना हैरान करने वाली है क्योंकि चोरों ने बिना ताला तोड़े ही आरक्षक के घर से एके-47 रायफल, 90 जिंदा कारतूस के अलावा कीमती जेवरात सहित अन्य सामान चोरी किया है। बताया जा रहा है कि आरक्षक चोरी की वारदात के एक दिन पहले ही अंबिकापुर आया था। घर में बिना ताला तोड़े हुई इस चोरी को लेकर पुलिस भी हैरान है मामले की जांच के बाद ही अधिकारियों द्वारा कुछ निष्कर्ष निकलने की बात कही गई है।