अम्बिकापुर। 16 मई।
शहर के मणिपुर थाना अंतर्गत एक शिक्षक के घर आकर उसे नशीला पदार्थ खिलाकर उसके घर से 8 लाख 51 हजार रूपये चोरी कर ले जाने के मामले में पुलिस ने 4 आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता पाई है पकड़े गए आरोपियों द्वारा तंत्र-मंत्र कर रकम को कई गुना करने का झांसा दिया जाता था वहीं आरोपियों के पास से पुलिस ने भारी मात्रा मंे नकली नोट भी जप्त किया है।
विदित हो कि जगसाय राजवाड़े निवासी बरढोढ़ी सरनापारा मणीपुर ने 2 मई कों थाना मणीपुर आकर रिपोर्ट दर्ज कराया था कि नागपुर महाराष्ट्र का रहने वाला बताने वाला अज्ञात व्यक्ति से प्रार्थी का मोबाइल नंबर पर कुछ माह पूर्व से बातचीत होता रहता था, 29 अप्रैल कों उक्त व्यक्ति द्वारा प्रार्थी के घर घूमने के मकसद से आकर प्रार्थी से मिला और बाद मे चाय पानी पीकर हर्बल प्रोडेक्ट का काम होना बोलकर अम्बिकापुर चला गया, अगले दिन 30 अप्रैल को उक्त व्यक्ति किसी एक अन्य व्यक्ति कों अपने साथ लेकर प्रार्थी के घर आया जो नागपुर देवी दर्शन कर वापस लौटना बताया था, उक्त व्यक्तियों द्वारा प्रसाद के नाम पर कुछ मीठा चीज खिलाया गया जिससे प्रार्थी बेहोश हो गया,बाद मे परिवार के सदस्यों के आने पर जगाने पर उठकर देखा था जो दोनों अज्ञात व्यक्ति घर से कही चले गए थे, प्रार्थी के रिपोर्ट पर पुलिस ने मामले में अपराध दर्ज किया था।
वहीं प्रार्थी के घर से 8 लाख 51 हजार रूपये भी चोरी हो गए थे। पुलिस ने इस मामले की जांच करते हुए शहर के कई सीसीटीवी की जांच करते हुए पुलिस टीम के रायपुर पहुंचकर घटना मे प्रयुक्त वाहन के चालक को घेराबंदी कर पकड़कर पूछताछ किया गया जिसने अपना नाम शीत कुमार सोनवानी निवासी रायपुर का होना बताया। आरोपी ने अपने साथ सुखदेव साहू, गिरधारी साहू व आंसू झा उर्फ अभय के साथ मिलकर घटना कारित किया जाना स्वीकार किया गया, पुलिस ने आरोपी के कब्जे से घटना मे प्रयुक्त स्विफ्ट कार जप्त करते हुए शेष तीनों आरोपियों को रायपुर स्थित एक किराये के रूम से घेराबंदी कर पकड़ा तथा मकान से 01लाख 95 हजार 105 रुपये नगद, सहित 11 नग मोबाइल, कुल 10 लाख 50 हजार रुपये मूल्य का जाली नोट, 500 का एक तरफ प्रिंट जाली नोट 2500 नग कुल 12 लाख 50 हजार, नोट गिनने का मशीन 01 नग, कलर प्रिंटर 01 नग, स्कैनर 01 नग, 04 नग कलर प्रिंटर का, सोने का नकली बिस्कुट जैसा 80 टुकड़ा, एक पीतल का कलश मे ढक्कन, पूजा का समान पैकेट मे जिसमे लाल काल पिला लाल कपड़ा, रोली, चावल, रुद्राक्ष माला 01 नग, ए-4 साइज के पेपर मे एक साइड प्रिंट किया हुआ 500 का नोट 655 पन्ना, ए-4 साइज के आधा पन्ना मे 500 का एक साइड प्रिंट किया हुआ 1325 पन्ना, ए-4 साइज के आधे पन्ने मे दोनों साइड मे प्रिंट किया हुआ 500 का नोट 92 पन्ना बरामद किया गया। पुलिस ने बताया कि आरोपियों द्वारा अन्यत्र स्थानों पर घटना कारित करने की जानकारी प्राप्त की जा रही हैं, अगर किसी जिले या अन्य दीगर राज्य मे इस प्रकार की घटना कारित हुई हो तो आरोपियों की पहचान हेतु थाना मणीपुर के मोबाइल नंबर 9479191731 एवं पुलिस कंट्रोल रूम सरगुजा के मोबाइल नंबर 9479193599 पर अपनी सूचना दर्ज कराने की अपील की है।
इस सम्पूर्ण कार्यवाही मे थाना प्रभारी निरीक्षक प्रदीप जायसवाल,उप निरीक्षक प्रेम सागर खुटिया,सहायक उप निरीक्षक अजीत मिश्रा, नवल किशोर दुबे, प्रधान आरक्षक सुधीर सिंह, भोजराज पासवान, पन्नालाल, गणेश कदम्ब,आरक्षक मनीष सिंह, विकाश सिंह, अतुल शर्मा, समीर तिर्की, विकाश मिश्रा, शामिल रहे।
Trending
- Rihand Times 24-04-2025
- जमीन के फर्जीवाड़ा से दुखी पहाड़ी कोरवा ने की आत्महत्या, उपपंजीयक, पटवारी सहित 7 लोगों पर अपराध दर्ज
- चौथी भोज के बाद वापस लौट रहे ग्रामीणों की पिकप पलटी, 2 बच्चों की मौत, 9 घायल
- Rihand Times 22-04-2025
- सरगुजा से केशव व शचि का हुआ यूपीएससी में चयन
- एक लाख के पार पहुंचा सोने का भाव
- Rihand Times 21-04-2025
- ब्लड प्रेशर चेक कराने पहुंची आदिवासी महिला को आरएमए ने लगा दिया इंजेक्शन, महिला की मौत