मुम्बई। 22 अप्रैल। वैश्विक बाजार में बनी अनिश्चितताओं के बीच जिस बात की लगातार कयासबाजी हो रही थी आखिरकार वही हुआ. सोना अब एक लाख की दहलीज को पार कर चुका है. सोमवार को सोना प्रति 10 ग्राम एक लाख रुपये की कीमत को पार कर गया. जीएसटी और मेकिंग चार्ज को मिलाकर घरेलू मार्केट में 24 कैरेट सोना एक लाख रुपये से आगे निकल गया जबकि एमसीएक्स पर कारोबार की शुरुआत में ये 99,000 के पार निकल गया. ऐसे में सवाल उठ रहा है कि जब चारों तरफ इतनी अनिश्चितता बनी हुई है और अमेरिकी बाजार में मंदी का खतरा सता रहा है तो फिर सोने का दाम सातवें आसमान पर क्यों पहुंच रहा है?
राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की तरफ से लगाए गए टैरिफ के बाद इस समय निवेशकों में भविष्य को लेकर चिंता है. चीन और अमेरिका में छिड़ा ट्रेड वॉर बाजार की इन अनिश्चितताओं को और बढ़ा कर रख दिया है. ऐसे में अमेरिकी अर्थव्यवस्था के सामने अब मंदी का खतरा पैदा हो गया है. अगर अमेरिका में मंदी का संकट आता है तो इसका असर पूरी दुनिया में होगा. यही वजह है कि सुरक्षित निवेश के लिए इन्वस्टर्स के सामने सबसे सुरक्षित निवेश इस वक्त गोल्ड लग रहा है.
सोने की कीमत बढ़ने की एक वजह अमेरिकी डॉलर में लगातार गिरावट का आना भी है. टैरिफ के चलते दुनिया की दो वैश्विक अर्थव्यवस्था के बीच ट्रेड वॉर के चलते डॉलर इंडेक्स गिरकर 97.92 पर आ गया है, जो तीन वर्षों के दौरान सबसे निचला स्तर है. अगर डॉलर की कीमत इसी तरह से गिरती रही तो अमेरिकी अर्थव्यवस्था के सामने एक नया संकट खड़ा हो जाएगा. यही कारण है कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप अब दूसरे देशों पर टैरिफ का इस्तेमाल कर उसे दबाव बनाने की अपनी इस रणनीति पर पुनर्विचार कर रहे हैं, क्योंकि उल्टा इससे अमेरिकी अर्थव्यवस्था को नुकसान पहुंच रहा है.
सोना के दाम बढ़ने की एक बड़ी वजह है इसमें हमारा सामाजिक और सांस्कृति जुड़ाव. शादियों में आभूषण को अनिवार्य तौर पर माना जाता है, जो दुल्हन को दिया जाता है. इसके अलावा, अक्षय तृतीया भी इस महीने के आखिर यानी 30 अप्रैल को है. ऐसे में लोगों की तरफ से इसकी जमकर की जा रही खरीदारी ने भी सोना के भाव को और ज्यादा चढ़ाकर रख दिया है.
Trending
- जमीन के फर्जीवाड़ा से दुखी पहाड़ी कोरवा ने की आत्महत्या, उपपंजीयक, पटवारी सहित 7 लोगों पर अपराध दर्ज
- चौथी भोज के बाद वापस लौट रहे ग्रामीणों की पिकप पलटी, 2 बच्चों की मौत, 9 घायल
- Rihand Times 22-04-2025
- सरगुजा से केशव व शचि का हुआ यूपीएससी में चयन
- एक लाख के पार पहुंचा सोने का भाव
- Rihand Times 21-04-2025
- ब्लड प्रेशर चेक कराने पहुंची आदिवासी महिला को आरएमए ने लगा दिया इंजेक्शन, महिला की मौत
- Rihand Times 19-04-2025